नौकरी का झांसा देकर रूपये ऐंठने वाला शातिर ठग गिरफ्तार

alwar gateपुलिस थाना अलवरगेट में न्यायालय अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश (क.ख.) एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम वर्ग सं. 06 अजमेर से इस्तगासा अन्तर्गत धारा 156(3) ब्त्च्ब् में जरीये डाक परिवादी सुनील निर्वाण पुत्र राम प्रसाद निर्वाण निवासी 252/34 दयाल बीड़ी फैक्ट्री के पास पाल बीचला अजमेर का विरूद्ध जगदीश बालीराम गायकवाड़ निवासी नागपुर महाराष्ट्र के अन्तर्गत धारा 420ए 406 प्च्ब् में इस आशय का प्राप्त हुआ कि मैं अभियुक्त से मेरे भाई रजनीश के माध्यम से मिला जो वाहन चलाने का काम करता है। अभियुक्त जगदीश बलीराम गायकवाड़ ने मेरे भाई रजनीश को बताया कि मैं रिलायन्स पॉवर प्लान्ट मंे मैनेजर का कार्य करता हूॅ किसी को रिलायन्स पॉवर में नौकरी लगवानी है तो मैं लगवा दूगां। मेरे भाई ने उसकी बातों में आकर मेरी नौकरी लगवाने की कहने पर अभियुक्त द्वारा मेरे भाई को मुझसे बात करवाने के लिए कहा तो मेरे भाई ने अभियुक्त से मेरी बात कराई तब उसने मुझे कहा कि मैं आपकी रिलायन्स कम्पनी में नौकरी लगवा दूगां व मुझे रिलायन्स कम्पनी में नौकरी दिलवाने का विश्वास दिलाया व नौकरी के लिए 50 हजार रूपये देने की कहने पर मैने विश्वास में आकर अभियुक्त के खाता संख्या 3292881617 में ब्रांच सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया नया बाजार अजमेर में दिनांक 03.05.14 को 30 हजार व उसके बाद दिनांक 16.05.14 को 20 हजार रूपये जमा करवा दिये थे परन्तु काफी समय निकलने के बाद भी उसने कोई जवाब नहीं देने पर मैने पूछा तो उसने कहा कि 10 हजार रूपये और जमा कराओं तभी तुम्हारी नौकरी लगेगी। मैने अभियुक्त से कई बार सम्पर्क किया लेकिन वह हर बार मुझे झांसा देता रहा कि तुम चिन्ता मत करो मैं नौकरी लगवा दूंगा व बार-बार बहाने बनाता रहा ।
अभियुक्त ने मुझे नौकरी लगाने का झूठा झांसा देकर मुझसे 50 हजार रूपये हड़प कर अनुचित लाभ प्राप्त कर व मुझे हानि पहुॅचाकर मेरे साथ धोखाधड़ी की है आदि इस्तगासा पर मु.न. 327/2014 धारा 420ए 406 प्च्ब् दिनांक 24.11.14 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। दौराने अनुसंधान बयान परिवादी व गवाहान के लेखबद्ध किये गये व सम्बन्धित रिकार्ड प्राप्त किया गया। आरोपी जगदीश बलीराम गायकवाड़ के मोबाईल नम्बर 09975999408 का एड्रेस व कॉल डिटेल प्राप्त कर तलाश हेतु नागपुर महाराष्ट्र टीम भेजने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त जगदीश बलीराम गायकवाड़ अपनी पैतृक सम्पति बैचकर करीब 10-12 वर्षो से बाहर रहता है जिसका कोई अता पता नहीं है। आरोपी जगदीश बलीराम गायकवाड़ के मोबाईल नम्बर की पुनः कॉल डिटेल निकलवाने पर लोकेशन हींगना में आने पर दिनांक 30.07.15 को भीम सिंह हैड कानि. व मनीष कुमार कानि. तो तलाश हेतु रवाना किया जिन्होने नागपुर पहुॅचकर अभियुक्त की कॉल डिटेल के अनुसार तलाश करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त वर्तमान में लक्ष्मीनारायण नगर हींगना नागपुर में किराये के मकान में निवास कर रहा है जिस पर टीम द्वारा अभियुक्त के घर पहुॅचने पर ताला लगा हुआ मिला। अभियुक्त के आस पड़ौसियों से मालूमात करने पर बताया कि जगदीश बलीराम गायकवाड़ करीब 1 महीने से अपने परिवार सहित बाहर गया हुआ है व अपनी बच्ची भूमिका का ईलाज करवाने के लिए नारायण सेवा संस्थान उदयपुर जाने के बारे में जानकारी दी। टीम द्वारा अभियुक्त जगदीश बालीराम गायकवाड़ द्वारा अपनी बच्ची के ईलाज हेतु उदयपुर नारायण सेवा संस्थान उदयपुर में होने के बारे में जानकारी देने पर श्री दातार सिंह स.उ.नि. व श्री कुन्ना राम कानि. को उदयपुर रवाना किया गया जो अभियुक्त की तलाश कर दस्तयाब कर हमराह लेकर आये । प्रकरण में अनुसंधान के दौरान अभियुक्त जगदीश बालीराम गायकवाड़ ने परिवादी श्री सुनील निर्वाण से रिलायन्स पॉवर प्लाट में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 50 हजार रूपये लेने की बात स्वीकार करते हुए नागपुर में श्री रोहित राजेश उकेय से 20 हजार रूपये, श्री घनश्याम सोनकुसड़े से 10 हजार रूपये, विक्की लेडले से 20 हजार रूपये, श्री रवि एन पाटिल से 20 हजार रूपये, श्री विजय आर रनाडी से 30 हजार रूपये, श्री अनूप कुमार से 15 हजार रूपये, कुनाल कोचे से 35 हजार रूपये व निलेश भोरे से 15 हजार रूपये, अभिजीत पाटिल से 20 हजार रूपये व अन्य कई लोगों से रिलायन्स कम्पनी में नौकरी दिलवाने के नाम पर रूपये लेना स्वीकार किया है। अभियुक्त जगदीश बलीराम लोगों को प्राईवेट कम्पनियों में अच्छे पद व वेतन पर नौकरी दिलवाने का झांसा देकर ठगी करता है।

error: Content is protected !!