अजमेर 22 सितम्बर। जल संसाधन एवं नदी विकास एवं गंगा संरक्षण राज्य मंत्री सांवरलाल जाट की अध्यक्षता में 24 सितम्बर को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय निगरानी एवं सर्तकता समिति की बैठक आगामी आदेषों तक स्थगित कर दी गयी है। जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेष कुमार चौहान ने बताया कि विधानसभा सत्र् प्रगतिरत होने के कारण जिला स्तरीय निगरानी एवं सर्तकता समिति की बैठक आगामी आदेषों तक स्थगित कर दी गयी है।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद अजमेर
9530300419, 9829357770
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2015/09/zila-parishad-thumb.jpg)