जिला पुलिस का किया आभार व्यक्त

police logoकामॅर्स प्वाईंट की तरफ से ’’स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत मिषन 25 ’’
उक्त संस्था की और से अमित कॉमर्स प्वाईंट के संचालक अमित श्रीवास्तव एंव उनके विधार्थियो द्वारा पुलिस अधिक्षक विकास कुमार को फुलो का बुके देकर अजमेर शहर मे किये गये अभूतपूर्व कार्यो हेतु आभार व्यक्त किया एंव सस्ंथा की और से अजमेर मे स्वच्छ भारत अभियान के तहत मिषन 25 के तहत अजमेर के चौराहो की प्रत्येक रविवार को साफ सफाई हेतु अभियान के बारे मे जानकारी दी गई।

अंतराष्ट्रीय अंंिहसा दिवस आयोजित दिनांक 02 से 12 अक्टुम्बर 2015 तक
भारतीय चरित्र निर्माण संस्था की और से पोरबन्दर गुजरात से द्वारका से दिल्ली तक चेतन विकास गीता मार्च का आयोतन किया जा रहा है। जिसके तहत आज दिंनाक 09.10.2015 को प्रातः 9.30एएम से 11.30 एएम तक पुलिस लाईन अजमेर के कम्युनिटी हॉल मे श्री गोपाल कष्णन गोस्वामी ने व्याख्यान दिया की महागीता मे लिखा है की अपचा कर्म करना चाहिए कर्म प्रधान होता है और पुलिस मे भी यह लागू होता है। श्री कृष्ण ने गीता मे अर्जुन से कहा है की लडाई अपनो से लडी जाती है और अपनो को ही सजा देनी पडती है इसी तरह पुलिस मे अपनो से लडाई होती है। और अपनो को ही सजा देनी पडती है । पुलिस द्वारा गीता मे दिये अनुसार अपने कर्त्तव्य का पालन करते हुए अपने दिये हुए कार्य को समय पर सम्पन्न करावे । कर्त्तव्य के दौरान गीता के अनुसार कोई दुविधा मे हो तो तो अपना कार्य धैर्य पूर्वक करे । हिंसा का शांति पुर्वक समाधान करे । अपना कोई भी गलत काम करे तो उसको सजा दे एंव सही कार्य का साथ दे । भगवान स्वंम मे ही होता है । व्यक्ति को अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। अपराधियो एंव दुष्ट कर्म करने वालो के विरूद्व अस्त्र उठाना हिंसा नही है। और अपराधियो का अपराध सहन करना अंहिसा नही है।

error: Content is protected !!