हत्या की सुपारी देने वाला मुख्य सरगना गिरफ्तार

crime newsपुलिस थाना रामगंज पर दर्ज मु0न0 236/15 धारा 3/25,4/25 आर्म्स एक्ट एंव 307,120बी भादस मे दक्ष चौधरी की हत्या की सुपारी देने वाला मुख्य सरगना गिरीराज पुत्र प्रीतम सिंह जाति राजपूत उम्र 21 साल निवासी जामोला थाना मसूदा अजमेर को गिरफतार किया गया।
उक्त मुकदमे मे पूर्व से गिरफतारष्ुादा तीनो मुल्जिमान 1- संदीप शर्मा पुत्र सांवरमल जोषी उम्र 25 साल जाति ब्राहम्मण निवासी भोडकी तहसील उदयपुरवाटी थाना गुढा गौडजी जिला झुन्झुनु 2- पवन कुमार पुत्र षिव कुमार जाति जायसवाल(कलाल) उम्र 23 साल निवासी रती का कुंआ षिवपुरा माोहल्ला थाना कोतवाली अलवर 3- शेर सिंह उर्फ शेरो पुत्र श्याम बाबू जाति जागा उम्र 22 साल निवासी गांव अखोलपुरा थाना करोली जिला करोली से पुछताछ मे यह तथ्य सामने आया है कि ये लोग गंेग बनाकर अजमेर शहर मे विवादित भूखण्डो पर कब्जा छुडाना या कब्जा कराना इनकी भविष्य की योजना मे शामिल था। एक ज्वैलर्स के घर डाका डालने की भी योजना इस गेंग ने बनायी। आज तीनो बदमाषान को न्यायालय मे पेष किया गया जहां से न्यायालय से तीनो अभियुक्तों का पुलिस रिमाण्ड लिया गया। चारो अभियुक्तो सेे अभी पुछताछ जारी है जिनसे अन्य वारदाते खुलने की संभावना है

दो मुल्जिम गिरफ्तार 02 नकबजनी का और खुलासा
पुलिस थाना ब्यावर सिटी की कार्यवाही
पुलिस थाना ब्यावर सिटी मे मुकदमा नं. 745/15 व 746/15 में गिरफ्तार नाम रमजान पुत्र इस्माईल जाति-मुसलमान उम्र- 22 साल निवासी -जालिया प्रथम थाना ब्यावर सदर व दूसरे ने अपना नाम महेन्द्र पुत्र राजेन्द्र जाति- मेहरात उम्र- 21 साल निवासी – सोवनिया थाना जवाजा ने दौराने पूछताछ थाना हाजा पर दर्ज दो नकबजनी के प्रकरणों का भी और खुलासा किया है एवं पूछताछ जारी है।

सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करतेे हुये 01 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अपराधियो की धर पकड, जुआ सटटा की रोकथाम व गिरफ्तारी अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना सिविल लाईन ने सटोरियो के विरूद्व अभियान जारी रखते हुए सट्टे की खाईवाली करते हुए पुलिस लाईन पहला चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी हनुमानाराम विश्नोई उ.नि. ने बताया कि जरिये मुखबीर के एक व्यक्ति को पुलिस लाईन पहला चौराहा के पास से हनुमाना राम उ0नि0, रामनारायण है0कानि0, किशोर कुमार व पूसा राम को मय जीप सरकारी के मौके पर पहूॅच सट्टे की खाईवाली कर रहे व्यक्ति 1- गोपाल सिंह पुत्र नाथू सिंह उम्र 59 साल जाति राजपूत नि- दातानगर थाना क्रि0गंज अजमेर को मय रकम सट्टा 5040 /- रूपये नगद मय पर्ची के गिरफ्तार किया गया।

बिना हेलमेट चलने वालो से सावधान, अब तक की बडी कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशन में अदिति कावंट पुलिस उप अधीक्षक यातायात जिला अजमेर एवं टोलाराम राठौड पुलिस निरीक्षक यातायात अजमेर के नेतृत्व में शहर में अजमेर में समय 12ः00 पी0एम0 से 06ः00 पी0एम0 तक दुपहिया वाहन चालक द्वारा बिना हेलमेट/नकाब बान्धकर चलने वाले युवक-युवतियो के विरुद्व एक विशेष अभियान चलाया जाकर सघंन चैकिगं कि गई जिसके फलस्वरुप बिना हेलमेट/नकाब बान्धकर चलने वालो के विरुद्व 281 एवं अन्य 140 सर्वयोग 421 एम0वी0एक्ट की विभिन्न धाराओं में यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही अब तक की बडी कार्यवाही है।

शहर अजमेर में बिना हेलमेट चलने वाले दुपहिया वाहन चालक यातायात पुलिस के चालान से बचने के लिये वाहन को कही से भी मोड लिया जा रहा है साथ ही वाहन की स्पीड भी बढा ली जाती है अतः इनसे से सावधान रहें।
अतः आम नागरिकगणों से अपील की जाती हैं कि आप यातायात नियमों की पूर्ण पालना करते हुए यातायात पुलिस अजमेर को सहयोग प्रदान करें।

अवैध शराब रखने पर चार अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार अवैध शराब बिक्री के खिलाफ चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत पुलिस थाना मसुदा मे जरिये टेलिफोन इतला मिलने पर मुल्जिम हरि सिंह पुत्र मगल सिंह जाति रावत उम्र 63 साल निवासी इन्दा्र कॉलोनी मसूदा थाना मसूदा अजमेर को रात्रि में अवैध शराब 34 बीयर 30 पव्वे देषी सादा शराब के साथ इन्द्रा कॉलोनी मसूदा से गिर. किया जाकर अवैध शराब 34 बीयर 30 पव्वे देषी पव्वे को कब्जे पुलिस लिया जाकर मुल्जिम के विरूद्ध प्रकरण सं .240/15 धारा 19/54 आबकारी अधि. मे दर्ज किया गया।

पुलिस थाना मसुदा मे जरिये टेलिफोन इतला मिलने पर मुल्जिम सायर सिंह पुत्र भैरू सिह जाति रावत उम्र 60 साल निवासी हालु का बाडिया मसूदा थाना मसूदा अजमेर को रात्रि में अवैध शराब 55 पव्वे देषी सादा शराब के साथ कुषलपुरा तिराया से गिर. किया जाकर अवैध शराब 54 पव्वे देषी पव्वे को कब्जे पुलिस लिया जाकर मुल्जिम के विरूद्ध प्रकरण सं .242/15 धारा 19/54 आबकारी अधि. मे दर्ज किया गया।

पुलिस थाना सरवाड मे प्रभुदयाल एस आई एसएचओ थाना सरवाड द्वारा दौराने गस्त मुखबीर की इतला पर ग्राम षोकलिया जोधाना होटल से मुज्जिम 1. दुर्गासिंह पुत्र नारायण सिंह जाति राजपूत उम्र 32 साल निवासी पीपरोली थाना भिनाय जिला अजमेर के कब्जे से 76 पव्वे अवैध देषी षराब के जब्त किये जाकर गिरफतार किया गया जिस पर मुकदमा नं. 276/15 धारा 19/54 राज0 आबकारी अधिनियम मे दिनांक 9.10.2015 समय 7.00 ए.एम. पर दर्ज किया गया।

पुलिस थाना गंज मे मित्तल नर्सिग स्कुल के सामेन कनाडिया मोड पर बिना लाईसेन्स परमिट के अपने कब्जे में 52 पव्वे देषी शराब रखने पर किषन सिंह पुत्र छीतरसिंह जाति रावत उम्र 50 साल नि. कनाडिया हाथीखेडा थाना गंज अजमेर को गिरफ्तार किया जाकर मुकदमा संख्या 216/15 धारा 19/54 आबकारी अधि. के तहत दर्ज किया गया।

एक स्थाई वारन्टी गिरफ्तार
पुलिस थाना मदनगंज मे दिनांक 8.10.15 को मदनगंज थाना पुलिस के कानि. 2178 राकेश कुमार व सीताराम कानि. 614 ने लम्बी तारीख पेशी से फरार चल रहे स्थाई गिरफतारी वारंटी रमेश पुत्र श्री मतामल जाति सिध्ंाी ििलवासी सिंधी कॉलोनी मदनगंज को गिरफतार किया। जिसके विरुद्व धारा 138 एन.ए एक्ट के चार वारंट अलग‘अलग प्रगकरणो के थे। जिसे न्यायालय द्वारा जमानत पर आजाद किया गया।

ईनामी अपराधियो की तलाषी अभियान के दौरान अवैध मादक पदार्थ रखने वाला एंव वाछिंत अपराधी गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर के निर्देषन में फरार वांछित कुख्यात हार्डकोर ईनामी अपराधी धनसिह पुत्र गजराजसिह जाति राजपूत उम्र करीब 35 साल निवासी ग्राम पीपरोली थाना भिनाय जिला अजमेर व सूर्यप्रतापसिह उर्फ मोनू पुत्र गोपालसिह जाति राजपूत उम्र करीब 28 साल निवासी पीपरोली थाना भिनाय जिला अजमेर की तलाष व गिरफ्तारी हेतु श्री हरिप्रसाद सोमानी वृत्ताधिकारी वृत्त नसीराबाद, श्री जय यादव आई.पी.एस. वृत्ताधिकारी वृत्त ब्यावर, श्री वैभव वृत्ताधिकारी वृत्त दरगाह, अजमेर व श्री चूनाराम आई.पी.एस. वृत्ताधिकारी वृत्त दक्षिण अजमेर के नेतृत्तव मे अलग-अलग टीमे बनाई जाकर श्री रामचन्द्र पुलिस निरिक्षक थानाधिकारी थाना नसीराबाद सदर, श्री अषोक कुमार मीणा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना नसीरबाद सिटी, श्री ओमप्रकाष वर्मा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना केकडी, श्री रमेन्द्र सिंह पुलिस निरिक्षक थानाधिकारी थाना क्लॉक टावर अजमेर, श्री लक्ष्मण राम पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना आदर्षनगर, श्रीमति सुषीला विष्नोई उप निरीक्षक थानाधिकारी महिला थाना अजमेर, श्री कानसिह उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना विजयनगर, श्री केसरसिह उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना भिनाय, श्री पारसमल उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना मांगलियावास, श्री करणसिह उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना गंज, अजमेर, श्री सुगनसिह उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना श्रीनगर, श्री प्रभूदयाल उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना सरवाड, श्री विजयसिह सी.आई.यू. अजमेर मय हमराहीयान जाप्ता, नितू राठौड उप निरीक्षक, कल्पना राठौड उप निरीक्षक व जिला क्यू.आर.टी. टीम एवं रिजर्व पुलिस लाईन अजमेर से जाप्ता मय महिला कानिस्टेबल सहित समस्त पुलिस जाप्ता को पुलिस थाना नसीराबाद सदर पर ब्रीफ किया जाकर इमरोज दिनांक 09.10.2015 को भोरभय प्रभात ग्राम पीपरोली में वांछित ईनामी हार्डकोर अपराधी धनसिह व सूर्यप्र्रताप सिह एवं ग्राम पीपरोली के अन्य वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु निवास स्थान पर अलग-अलग टीमों के द्वारा दबिष दी गई तो वांछित ईनामी हार्डकोर अपराधी धनसिह अपने निवास पर नही मिला, जिसकी मॉ, बहन , पत्नि उपस्थित मिले जिन्होनें बताया कि हार्डकोर अपराधी धनसिह लम्बे समय से घर से फरार होना बताया एवं वांछित हार्डकोर ईनामी अपराधी श्री सूर्यप्रतापसिह उर्फ मोनू की निवास पर तलाष की गई तो उक्त हार्डकोर अपराधी भी घर पर नही मिला एवं उक्त अपराधी का पिता गोपालसिह पुत्र भोपालसिह राजपूत निवास पर उपस्थित मिला जो पुलिस थाना भिनाय का हिस्ट्रीषीट अपराधी है, जो पुलिस थाना कोतवाली जिला भीलवाडा एवं अन्य कई पुलिस थानों पर वांछित है जिसको थाना कोतवाली को सुपुर्द किया गया। तत्पष्चात् ग्राम पीपरोली में अन्य वांछित अपराधियों की तलाष की गई तो हाईवे पर ट्रक व ट्रेलर लूट, डकैती का सजायाफ्ता वर्तमान में विभिन्न थानों की लूट, डकैती जैसी वारदातों में वांछित अपराधी रामचन्द्र पुत्र भागुराम दत्तक पूत्र रामकरण जाति गुर्जर उम्र करीब 38 साल निवासी खेडा पीपरोली थाना भिनाय जिला अजमेर की निवास पर तलाष की गई तो उपस्थित मिला जिसको हमराही जाप्ते की मदद से पकड कर तलाषी ली गई तो उक्त वांछित अपराधी के पास अवैध अफीम पायी गई जिसकी अन्तर्गत अपराध धारा 8/18 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत थानाधिकारी थाना भिनाय द्वारा कार्यवाही की गई। उक्त अपराधियों से कई अन्य जिलों की भी वारदाते खुलने की सम्भावना है। तत्पष्चात् ग्राम पीपरोली में लूट, डकैती एवं मादक पदार्थाे की तस्करी में लिप्त वांछित अन्य अपराधियों की तलाष की गई।
चूंकि ग्राम पीपरोली में पूर्णरूप से एक ही समाज के परिवार निवास करते है जिस गांव से आवागमन के कोई साधन नही है जो केकडी से अजमेर कोटा रोड पर 10 मील चौराहा से पक्की सडक से जुडा हुआ है एवं गांव की सम्पूर्ण बसावट संकीर्ण है जिस कारण एक दूसरे मकान की छते व दीवारें मिली हुई है जिनमें एक दूसरे घर में आसानी से आया-जाया जा सकता है एवं गांव के चारों तरफ पूर्णरूप से जंगल है एवं वांछित ईनामी अपराधी धनसिह व सूर्यप्रताप सिह के पिता स्व0 गजराजसिह व गोपालसिह सगे भाई है जो नामी ईनामी डकैत रहे है जिनके भय की वजह से आमजन किसी प्रकार की कोई सूचना नही देना चाहता है।

केस ऑफिसर स्कीम के तहत चयनित प्रकरण मे आजीवन कारावास की सजा करवाई

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार केस आफिसर स्कीम के तहत चयनित प्रकरण कि प्रार्थी नौरतमल पुत्र पांचु जाति रेगर निवासी बनेवडा थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर ने दौराने ईलाज बयान किया था कि मेरे परिवार व तेजु के परिवार के बीच जमीन का विवाद चल रहा है, इसी विवाद को लेकर तेजु का लडका दिलीप हमारे घर के सामने से मिट्टी उठाने लगा तो मेरी पत्नि श्रीमति रमती व मेरे छोटे भाई बाबु ने मना किया तो दिलीप ने मेरे भाई बाबू को जान से मारने की नियति से सिर में लकडी से वार किया तब मेरे परिवारजन छूडाने लगे तो दिलीप के परिवार वाले मुकेष, षंकर, ज्ञानचन्द, महेन्द्र, श्रीमति माया, श्रीमति पार्वती आदि ने हमारे उपर जान से मारने की नियति से लकडियों से हमला कर दिया जिससे हम परिवार वालों के चोटे आयी व मेरा भाई बाबुसिह बेहोष हो गया, आदि बयान पर प्रकरण संख्या 151/2011 धारा 147,148,149,323,325 ,307,302 भा.द.स. में दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया। दौराने अनुसंधान मजरूब बाबुसिह पुत्र पांचु जाति रेगर उम्र 40 साल निवासी बनेवडा थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर की मृत्यु हो जाने पर प्रकरण का अनुसंधान पूर्ण कर मुल्जिमान दिलीप, मुकेष, षंकर, ज्ञानचन्द, महेन्द्र, माया, पार्वती को गिरफतार कर न्यायालय में पेष कर अनुसंधान पूर्ण कर प्रकरण मे नतीजा चार्जषीट संख्या 179/2011 दिनांक 19.08.2011 उक्त मुल्जिमान के विरूद न्यायालय में पेष किया गया। तत्पष्चात् राजस्थान सरकार द्वारा गम्भीर अपराधों में अपराधियों को अधिक से अधिक सजा दिलवाये जाने हेतु चलाये गई केस ऑफिसर स्कीम के तहत पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषन में थाना हाजा के चयनित उक्त प्रकरण में मन् थानाधिकारी रामचन्द्र पुलिस निरीक्षक थाना नसीराबाद सदर द्वारा न्यायालय श्रीमान् अपर जिला एवं षैषन न्यायाधीष महोदय क्र.स. 4 अजमेर में लोक अभियोजक के सहयोग से न्यायालय में विचारण के दौरान प्रकरण में प्रभावी पैरवी कर प्रकरण के गवाहानों को नियत तारीखों पर न्यायालय में उपस्थित कर समझाईष कर गवाहानों के बयान करवाये गये। प्रकरण हाजा में न्यायालय श्रीमान से अतिषीघ्र निर्णय करवाया जाकर आज दिनांक 09.10.2015 को मुल्जिम दिलीप पुत्र तेजू जाति रेगर उम्र 32 साल निवासी बनेवडा थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर को आजीवन कारावास की सजा करवायी जाकर राजस्थान पुलिस जिला अजमेर के ‘‘हमारा घ्येय आमजन में विष्वास व अपराधियों मे डर‘‘ को प्रबल किया गया।

अज्ञात व्यक्ति की दुर्घटना मे मृत्यु
पुलिस थाना पुष्कर मेे शेरसिह पुत्र मूलसिह जाति रावणा राजपूत निवासी बांसेली थाना पुष्कर जिला अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेष की कि मे घर जा रहा था कि कृष्णा सर्विस सेन्टर के पास मोड पर एक व्यक्ति मृत हालत मेश्पडा नजर आया। जिसके पास जाकर देखा तो उसका चेहरा कुचला हुआ था। शायद किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने से दुर्घटना हुई है। आदि रिपोर्ट पर मु0नं0 260//15 धारा 279,304ए भादस मे दर्ज कर अनुसंधान जारी है। लाष को घटनास्थल से मोर्चरी सीएससी पुष्कर जिला अजमेर में रखवाई गई । जिसकी अभी तक षिनाख्त नहीं हो पायी है। वारीषान की तलाष जारी है।

हुलिया:- उम्र करीब 35-40 साल रंग सांवला, मटमैले काले रंग की पेन्ट व हल्के भूरे रंग की शर्ट जिस पर काली धारिया बनी हुई है पहने हुये है। नाडेदार चड्डी पहने हुये है। पेन्ट व शर्ट मे कोई अन्य वस्तु नही मिली है। चेहरा पुरा कूचल गया है।

दो गुमषुदा की तलाष जारी
पुलिस थाना किषनगढ मे परिवादी रामदेव पुत्र कानाराम जाति कोली नि0 कोर्ट के पिछे किषनगढ ने उपस्थित थाना होकर पेष की में मेरी पुत्री मंजु उम्र करीबन 20 साल है जो दुध लेने की कहकर गई तो आज दिनंाक तक नहीं लोटी । आदि पर गुमषुदगी न0 10/15 दर्जकर अनुसंधान जारी है। गुमषुदा का हुलिया निम्न प्रकार है:- रंग सावला, लम्बाई सवा चार फीट, शरीर मध्यम, हरे रंग का सलवार पहन रखा, हलके बेगनी रंग का कुर्ता, पेरों में दो पट्टी निले रंग की चप्पल पहन रखी है।

पुलिस थाना अलवरगेट मे धनसिह पुत्र रूपाराम जाति कोली उम्र 65 साल निवासी वीर चौक गुर्जर धरती नगरा अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपेार्ट इस आशय की पेश की कि मेरी पुत्री सुमन पढी लिखि है और पिछले 4 साल से सन्त फ्रान्सिस अस्पताल मे नर्स का कार्य करती है जब वह अपनी डयूटी पर आती जाति थी तो उसे मुकेश जो की बालाजी मुकेश केटर्स के नाम से केटरिंग का काम करता है तंग करता था तथा और उसका पीछा कर उसे हैरान परेशान करता था यहा पर यह भी उल्लेख करना भी आवश्यक है कि उक्त मुकेश पहले से शादी शुदा है और उसकी पत्नि का नाम कविता है। घर पर मेरी पत्नी और छोटी बेटी सुमन मौजूद थे मेरी पत्नी उक्त समय नहाने गई हुई थी और मेरी छोटी पुत्री घर पर सफाई कर रही थी तथा उक्त समय मेरी पुत्री सुमन घर से चली गई जब हमने इस बारे मे खेज बीन की तो मालुम चला की उपरोक्त मुकेश मेरी पुत्री को बहला फुसला कर ले गया है और जब हमने मुकेश के फोन न पर भी सम्पर्क करने का प्रयास किया तो उक्त फोन स्वीच ऑफ मिला उसके पश्चात हमने मुकेश की माता कमला से सम्पर्क किया तथा उससे इस बारे मे कहॉ की उसका पुत्र मेरी बेटी को लेकर भाग गया है जिस पर उसने कहॉ की अगर उसका पुत्र आपकी पुत्री को लेकर भाग गया तो उसने कौनसा गलत काम कर दिया जब मैने कानूनी कार्यवाही के लिए कहा तो उक्त कमला ने कहा की तुम्हे जो करना है वो कर लो इस तरह से योजना बद्ध तरीके से मुकेश मेरी लडकी सुमन को लेकर भाग गया है और वो कोई भी गलत काम उसके साथ कर उसे और मेरे परिवार को ब्लैक मेल कर सकता है और उसके इस पूरे काम मे मुकेश की माता कमला का भी हाथ है और पूर्ण सहयोग है। यदि मेरी पुत्री सुमन को जल्द ही मुकेश से बरामद नही कराया गया तो मेरी पुत्री सुमन की अस्मत से मुकेश खिलवाड कर उसे और मेरे परिवार को समाज मे बदनाम कर सकता है और उक्त मुकेश मेरी बेटी सुमन के जीवन को संकट उत्पन्न कर सकता है अत निवेदन है कि मेरी पुत्री को बरामद कर दोषी व्यक्तियो के विरूद्ध कार्यवाही करे। आदि रिपोर्ट पर एमपीआर नम्बर 26/2015 दर्ज की गई ।

तेजगति व लापरवाही से टक्कर मारी
पुलिस थाना अलवरगेट मे सुरेश कुमार पुत्र दौलतराम निवासी मिस्त्री मौहल्ला गुलाबबाडी अजमेर ने उपिस्थत थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरी दोनो बच्चे आर्यन 9 साल व कल्पना 5 साल परचुनी की दुकान पर सामान लेकर घर आ रहे थे तफी कार सख्या आरजे 14 सीबी 7070 के चालक द्वारा तेजगति व लापरवाही से चलाकर टक्कर मार दी जिससे मेरे दोनो बच्चो के चोटे आई जो जवाहर लाल नेहरू हॉस्पीटल मे जैर ईलाज है।

मारपीट का प्रकरण दर्ज
पुलिस थाना केकडी मे संजय पुत्र महावीर जाति महाजन निवासी सदर बाजार केकडी ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि ट्रक सं0 आरजे 31 जीए 4144 को मील के अंदर लाकर माल भरवा रहे थे तभी धर्मीचन्द चौधरी पुत्र गोपी चौधरी, पप्पू माली पुत्र नाथू माली, लतीफ पठान, मुल्ला पठान, मुल्तफा एक राय होकर लकडीयां लेकर आये व मील में घुसकर प्रार्थी व ट्रक ड्राईवर, मुनीम शम्भू मीना को धमकाया मारपीट की व कहा कि तुमने हमारे से पूछे बगैर रसीद कटवाये ट्रक में माल कैसे भरवाया। फिर धर्मीचंद ने अपने पास से एक रसीद बुक निकालकर धमकाया जबरन 50 रुपये की रसीद काट कर पैसे ले लिये। आदि रिपोर्ट पर मु0नं0 562/15 धारा 323,384,457,147,149 आईपीसी में दर्ज किया गया।

नाबालिक लडकी दस्तयाब
पुलिस थाना पीसांगन मे मुकदमा न.160/15 धारा 363,366 भादस मे अपहृत माया पुत्री लल्लूराम जाति जाट उम्र 17 साल निवासी गोविन्दगढ थाना पीसांगन को बस स्टेड कालेसरा से दस्तयाब किया

शान्तिभंग के आरोप में 1 गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज द्वारा शांतिभंग के आरोप में 1. बाबू पुत्र श्याम जाति हरीजन उम्र 24 साल नि. पुरानी बकरा मण्डी देहलीगेट थाना गंज अजमेर कों धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया।

मिषन मदमस्त मे 106 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना सावर 1, गेगल 2, मदनगंज 4, मांगलियावास 2, कोतवाली 1, अंराई 1, क्लाक टावर 2, जवाजा 1, रूपनगढ 2, रामगंज 3, दरगाह 1, क्रिष्चयनगंज 2, ब्यावर सदर 3, गंज 1,ब्यावर सिटी 3, कुल 29, 510 कि कार्यवाही में थाना, पुष्कर 1, श्रीनगर 5, मांगलियावास 3, अंराई 2, जवाजा 1, रूपनगढ 1, कुल 13 , 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, थाना, पुष्कर 1, सरवाड 1, मदनगंज 2, केातवाली 4, क्रिष्चयनगंज 5, क्लॉक टावर 1, रामगंज 1,दरगाह 5, गंज 4, ब्यावर सिटी 3, कुल 27, अन्य पुलिस एक्ट मे थाना, सरवाड 3, मदनगंज 2, जवाजा 1, दरगाह 6, क्रिष्चयनगंज 5, कुल 17 ,207 कि कार्यवाही मे थाना,सावर 1, जवाजा 1, कुल 02,

षांति भंग मे 13 गिरफ्तार
थाना, आदर्षनगर 1, जवाजा 3, रामगंज 4, गंज 2, ब्यावर सिटी 3, कुल 13
13 आरपीजीओ में थाना सिविल लाईन 1, कुल 01
19/54 आबकारी अधिनियम मे थाना, मसुदा 2, सरवाड 1, गंज 1, कुल 04

error: Content is protected !!