वसुन्धरा ने कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी धर्मशाला का लोकार्पण किया

मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे अजमेर में कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी धर्माशाला का उद्घाटन करते हुए।
मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे अजमेर में कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी धर्माशाला का उद्घाटन करते हुए।
मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे अजमेर में कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी धर्मशाला का अवलोकन करते हुए।
मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे अजमेर में कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी धर्मशाला का अवलोकन करते हुए।
अजमेर 22 नवम्बर। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने आज अजमेर में प्रमुख स्वतंत्राता सैनानी एवं पत्राकार कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी धर्मशाला का लोकार्पण किया और कहा कि निश्चिय ही यह धर्मशाला निकट स्थित जनाना चिकित्सालय में ईलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों के रिश्तेदारों और मिलने वालों के लिए उपयोगी साबित होगी।
श्रीमती राजे आज अपनी दो दिवसीय अजमेर पुष्कर यात्रा के तहत हैलिपेड से सीधे नवनिर्मित कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी धर्मशाला पहुंची और इसका लोकार्पण किया। मुख्यमंत्राी के साथ केन्द्रीय जलसंसाधन मंत्राी प्रो. सांवर लाल जाट, शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत सहित अनेक जनप्रतिनिधी मौजूद थे।
मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे का धर्मशाला पहुंचने पर कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी के सुपुत्रा एवं दैनिक नवज्योति के प्रधान संपादक श्री दीनबंधु चौधरी ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। श्री चौधरी की पत्नि एवं परिवार के अन्य सदस्यों ने भी मुख्यमंत्राी को पुष्पहार पहनाया।
मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे ने धर्मशाला के सभी कमरों सहित पूरी धर्मशाला का निरीक्षण किया और श्री दीनबंधु चौधरी को अपने पिता की स्मृति में अच्छी धर्मशाला बनाने के लिए बधाई दी।
श्री चौधरी ने बताया कि इस धर्मशाला में जनाना चिकित्सालय में ईलाज करा रहे मरीजों के मिलने वालों को बिना लाभ-हानि के ठहरने की सुविधा दी जाएगी। इस मौके पर पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत, केकड़ी विधायक श्री शत्राुघ्न गौतम, किशनगढ़ के विधायक श्री भागीरथ चौधरी भी मौजूद थे।
इससे पूर्व मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे हैलीकाप्टर से अजमेर पहुंची। हैलिपेड पर केन्द्रीय जलसंसाधन मंत्राी प्रो. सांवर लाल जाट, शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत, केकड़ी विधायक श्री शत्राुघ्न गौतम, किशनगढ़ के विधायक श्री भागीरथ चौधरी, उप महापौर श्री संपत सांखला सहित अनेक जनप्रतिनिधियों
ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया।
जिला कलक्टर डॉ. आरूषी मलिक, अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री हेमन्त गेरा, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री नितीन दीप ने भी अगवानी की।

error: Content is protected !!