ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को लगेगी विद्युत चैपालें

avvnl thumbअजमेर, 30 नवम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिये अजमेर जिला वृत्त में एक दिसम्बर मंगलवार को 10 स्थानों पर विद्युत चैपालों का आयोजन किया जाएगा।
निगम के अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ.) श्री एस. एन. चावला ने बताया कि यह विद्युत चैपाल मंगलवार को ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता मुख्यालय (33/11 के.वी. सब स्टेशन) पर प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जायेगी। ये चैपालें एक दिसम्बर को गोविन्दपुरा, शेरगढ, जवाजा, पाटन, आऊ, श्रीनगर, बडली, टांटोटी, प्रान्हेरा एवं सावर के सहायक अभियंता क्षेत्रा में लगेगी। चैपाल में प्राप्त शिकायतों का पंजीयन कर समयबद्धता से निस्तारण भी किया जाएगा।
अजमेर शहर वृत्त में लगेगी तीन चैपालेंः-
अजमेर शहर वृत्त के अधीक्षण अभियंता (अ.श.वृ.) श्री जस्सा राम छाबा ने बताया कि मंगलवार एक दिसम्बर को अजमेर शहर वृत्त के मदार सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल 33 केवी सब-स्टेशन नरवर पर लगेगी जबकि पुष्कर की सब-स्टेशन कडैल पर तथा सराधना सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल 33 केवी सब-स्टेशन मांगलियावास पर आयोजित होगी।

error: Content is protected !!