श्री राधाकृष्ण सखा परिवार ने धूमधाम से मनाया पंचम वार्षिकोत्सव

news11अजमेर/ श्री राधा कृष्ण सखा परिवार द्वारा परिवार का पंचम वार्षिकोत्सव विनय नगर पाल बीछला स्थित चैतन्य महाप्रभु मन्दिर प्रांगण में धूमधाम से आयोजित किया गया। संस्था के श्री उमेश गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर चैतन्य महाप्रभु मन्दिर के सेवाधारी श्री गोरांगदास, श्री भुरारीदास एवं श्री श्रीजीमहाराज के कृपा पात्र शिष्य श्री अशोक जी तोषनीवाल रसमय भक्तिमय भजनों एवं पदों की मृदंग एवं ताल पर प्रस्तुति देकर उपस्थित भक्तसमुदाय को भाव-विभोर कर दिया। इस अवसर पर चैतन्य महाप्रभु का अनुपम श्रृंगार, तुलसी महारानी की परिक्रमा एवं आरती एवं अन्नकूट का प्रसाद भी वितरित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन श्री रमेश जी मित्तल, उमेश गर्ग एवं श्री किशन चन्द बंसल ने किया। उत्सव में श्री ओम प्रकाश जी मंगल, श्री हरिदास, श्री चन्द्रदास, श्री सत्यनारायण जी पालड़ीवाल, श्री शंकर लाल बंसल, श्री सीताराम मंत्री, श्री वेणीगोपाल गनेड़ीवाल, श्री चन्द्र प्रकाश शर्मा, श्री अनिल गर्ग, श्री घनश्याम गर्ग, श्री दिनेश परनामी, श्री रामरतन छापरवाल, श्री पवन फतेहपुरिया, श्री हरिदास सहित अनेक रसिक भक्त उपस्थित थे। राधा कृष्ण सखा परिवार के पंचम वार्षिक के सुअवसर पर अपना घर आश्रम द्वारा संचालित मूक बधिर विद्यालय कोटड़ा में विद्यार्थियों को संकीर्तण एवं भोजन कराया गया जिसका संयोजन विष्णु गर्ग एवं कमल बंसल ने किया।
कलेण्डर नव वर्ष के अवसर पर श्री राधा कृष्ण सखा परिवार श्री श्रीजी महाराज के कृपा पात्र शिष्य श्री अशोक जी तोषनीवाल एवं सर्वेश्वर संकीर्तन मण्डल के रसिक भक्त समुदाय के पावन सानिध्य में बृज यात्रा हेतु जायेंगे एवं श्री गिरीराज जी महाराज की संगीतमय भक्तिमय स्तुति एवं भजनों के साथ परिक्रमा करेंगे।
प्रस्तुत मुख्य भजन
1. नाना भांति नचायो भक्तन ने मोहे…………………
2. मेरे गिनियो ना अपराध लाडली श्री राधे ……………..
3. हम धूम मचाने आ रहे लाडली तेरे बरसाने में ………………
4. घर -घर में हरिनाम की धुन होने चाहिए आदि ।

उमेश गर्ग
मो. 9829793705

error: Content is protected !!