पूर्वजों से मिली विरासत नई पीढी को सम्भालनी होगी- ओम सांई

महिलाओं को कोई भी हुनूर सीखकर कर आत्मनिर्भर होना चाहिए- अनिता भदेल
झूलेलाल जयन्ती महोत्सव का पांचवां दिन

a1a2a3a4अजमेर 27 मार्च। पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में चेटीचण्ड महापर्व के अवसर पर पांचवे दिन झूलेलाल सेवासमिति मदार द्वारा आयोजित बहिराणा साहब कार्यक्रम में बसंतराम दरबार में महंत ओम सांई ने कहा कि हमें अपने पूर्वजों से मिली विरासत भाषा, संस्कृति व सभ्यता को समाज की नई पीढी को सम्भलाना है।
इस अवसर पर महिला व बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने कहा समाज में सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का प्रयास करें। महिलाओं को कोई भी हुनूर सीखकर छोटे-छोटे व्यससाय प्रारंभ कर आत्मनिर्भर होना चाहिए। श्री महंत आतमदास स्वामी नारायणदास ने कहा कि हमें अपने ईष्ट झूलेलाल के दिखाये मार्ग पर चलकर समाज हित में काम करना है। स्थानीय पार्षद बीना टॉक ने भी अपनी बात रखी।
कार्यक्रम की संयोजक दीदी पुष्पा साधवानी ने बताया कि पूज्य झूलेलाल जयन्ती महोत्सव समिति के संयोजन में महोत्सव के पांचवें दिन रविवार 27 मार्च झूलेलाल मन्दिर, जे.पी. नगर 1 में नाका मदार में आयोजित कार्यक्रम में कमल भगत द्वारा अपने गीतों के द्वारा सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में ईष्ट झूलेलाल के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी दयाल कलवानी, राजू सोनी, किशोर, विनोद, किशन सोनी, विकास समिति के अध्यक्ष मनोज नानकानी, हेमलत, लीला सान्ता, सीता, रेखा, हर्षा, शीला, क्षेत्रवासियों के साथ शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
समन्वय समिति के नरेन शाहणी भगत, कवंलप्रकाश, गिरधर तेजवाणी, सहकार समिति सर्वश्री देवीदास दीवाना, हरीश केवलरामानी, दयाल शिवानी, उत्तम गुरबक्षानी उपस्थित थे।

28 व 29 मार्च को होने वाले कार्यक्रम
महोत्सव के छटे दिन आयोजित गायन व नृत्य चटा भेेटी की संयोजक स्वामी सर्वानन्द विद्यालय की दादी रूक्मणी ने बताया कि 28 मार्च को प्रातः 8ः30 बजे प्रतियोगिताएँ सभी स्कूलों के विद्यार्थियों के साथ रखी गई हैं। यह आयोजन स्वामी सर्वानन्द विद्यालय प्रांगण में रखी गई है।
महोत्सव के सातवें दिन आयोजित झूलेलाल बनो प्रतियोगिता की संयोजक संत कंवरराम विद्यालय की सरस्वती मूरजाणी ने बताया कि 29 मार्च को प्रातः 8ः30 बजे सन्त कंवरराम विद्यालय आशागंज रोड में झूलेलाल बनो प्रतियोगिता में सिंधी समाज के कोई भी रूप संत कंवरराम, महाराजा दहारसेन, शहीद हेमू कालाणी व झूलेलाल बनकर कोई भी विद्यालय का विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। इसी दिन आयोजित होली मिलन समारोह के संयोजक अजयनगर सिन्धी समाज के कन्हैयालाल जेठानी ने बताया कि समारोह सांय 6 बजे से ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम हिल टॉप कॉलोनी में रखा गया है।

कंवल प्रकाश किशनानी
मो. 9829070059

error: Content is protected !!