भारत विकास परिषद युवा शाखा सहित विभिन्न संघाटनो द्वारा भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के सदस्य श्री सुरेश चंद गोयल का राज्य सरकार द्वारा सहवृत पार्षद नियुक्त होने पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया युवा शाखा सचिव अनुज गर्ग ने बताया कि माननीय गोयल एक लंबे समय से विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं सुरेश जी गोयल का योगदान समाज को मिलता रहा है कहां है और आगे भी सदैव मिलता रहेगा मुख्य शाखा के कोषाध्यक्ष विभोर गर्ग ने इसे भावात्मक क्षण बताते हुए कहा कि सुरेश जी गोयल मुख्य शाखा के सूत्रधार स्वर्गीय श्री शरद गोयल के पिता हैं और आप भी सामाजिक कार्यो में अग्रणी भूमिका निभाते रहते हैं गर्ग ने कहा कि आप हमारे मार्गदर्शक है और इस दायित्व को दृढ़ता से निभाएँगे
स्वागत कार्यक्रम में रघुवीर सेवा समिति ,अग्रवाल पंचायत घसेटी धड़ा का सहयोग रहा घसेटी धड़े के कोषाध्यक्ष विष्णु चौधरी ने गोयल के निर्वाचन पर भारतीय जनता पार्टी का का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि यह अग्रवाल पंचायत घसीटी धड़े के लिए गर्व का अनुभव है रघुवीर सेवा समिति के मनोज गर्ग ने इस निर्वाचन को सामाजिक क्षेत्र के विभिन्न संगठनों का सम्मान कहां है
भारत विकास परिषद युवा शाखा कार्यकारिणी सदस्य संदीप गोयल ने बताया कि स्वागत कार्यक्रम में घनश्याम जी चौधरी ,मुकेश चौधरी, लोकेश चौधरी, अमित गोयल, अनुपम गोयल, अनिल बंसल, मोहित बंसल ,मनीष जैन ,पदम चौधरी, राजेश अग्रवाल, सन्नी गर्ग ,राजेंद्र गर्ग, राजेश गर्ग, सुरेंद्र शर्मा, कमल चौधरी,अमित सिघल बंटी कच्छावा, विनय मंगल, गौरव चौहान, रौनक सोगानी, अमित डाणी, विपिन त्रिपाठी आदि की उपस्थिति रही
संदीप गोयल
9352004484