विवेकानन्द केन्द्र ने मनाया योग दिवस

Untitledविवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की स्थानीय शाखा द्वारा नगर में चार स्थानों पर योग दिवस पर आयोजन किए गए। मुख्य आयोजन शहीद भगत सिंह उद्यान, वैशाली नगर, अजमेर तथा चन्द्रवरदाई नगर ए ब्लॉक में आयोजित किया जा रहा है। वैशाली नगर में मुख्य अतिथि जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. अशोक चौधरी एवं राजेन्द्र गांधी थे तथा योगाभ्यास डॉ. श्याम भूतड़ा एवं राकेश शर्मा, कुशल उपाध्याय एवं मनोज बीजावत ने कराया। चन्द्रवरदाई नगर में राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान संस्थान के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में डॉ. स्वतन्त्र शर्मा ने योगाभ्यास कराया तथा मुख्य अतिथि निदेशक गोपाल लाल थे। कार्यक्रम का संयोजन एस.पी. महरिया ने किया।
नगर प्रमुख रविन्द्र जैन ने बताया कि योग दिवस के अवसर पर सूर्य की प्रथम किरण को सूर्यनमस्कार के माध्यम से प्रणाम किया गया तथा शरीर, मन, बुद्धि एवं आत्मबोध के उद्देश्य से योगाभ्यास कराया गया। इसके अतिरिक्त विवेकानन्द केन्द्र की ओर से शहर में एलआईसी मण्डल कार्यालय तथा सीए संस्थान, महाराणा प्रताप नगर में भी योग एवं ध्यान का सत्र लिया गया।

(रविन्द्र जैन)
नगर प्रमुख
9414618062

error: Content is protected !!