41 लाख की लागत से तेजाजी नगर दौराई में एडीए बनायेगा सीसी रोड़

अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने किया शिलान्यास
zp ajmer (2)अजमेर 18 अक्टुबर। जिला प्रमुख वंदना नोगिया की अनुशंषा पर अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा 41 लाख की लागत से तेजाजी नगर दौराई में सीसी सड़क का शिलान्यास किया गया। तेजाजी नगर में आयोजित शिलान्यास समारोह के अवसर पर एडीए अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने जिला प्रमुख वंदना नोगिया की मांग पर ग्राम दौराई को गोद लेकर विकास कार्य करवाने का आश्वासन दिया। ग्राम दौराई में आयोजित समारोह में संसदीय सचिव सुरेशसिंह रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि आपके गांव की बेटी अजमेर जिले की जिला प्रमुख है, ऐसे में विकास कार्यो में कोई कमी नही आयेगी । संसदीय संचिव रावत ने एडीए अध्यक्ष द्वारा ग्राम दौराई में तेजाजी नगर में सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत करने पर आभार व्यक्त किया ।
जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार में विकास कार्यो की कोई कमी नही आने दी जायेगी। उन्होने ग्राम दौराई में कंचननगर में 31 लाख की लागत से सीसी रोड़, एडीए से स्वीकृत 41 लाख का सीसी रोड़ सहित 94 लाख की लागत से नरेगा के पक्के कार्य, रेगरान शमसान कार्य में 5 लाख, जाट समाज में शमसान निर्माण कार्य हेतु 5 लाख, खुला बरामदा निर्माण कार्य 5 लाख सहित एसएफसी योजना में 36 लाख के विकास कार्य स्वीकृति जारी होने की जानकारी दी। इस अवसर पर टीकमचन्द शर्मा, नीरज तोषनीवाल, विपीन पटेल, प्रेमदत्त शर्मा, जमानादास वैष्णव, संजय गुप्ता, अमित राजपुराहित सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। समारोह के अन्त में भाजपा नेता चन्द्रभान गूर्जर ने सभी आगन्तुक अथितियों का आभार व्यक्त किया। ग्राम पंचायत तबीजी में अजमेर विकास प्राधिकरण की डीडीपुर योजना में गार्डन बाउण्ड्री निर्माण कार्य हेतु 38 लाख 52 हजार की स्वीकृति जारी कर एडीए अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, संसदीय सचिव सुरेशसिंह रावत, जिला प्रमुख वंदना नोगिया एवं तबीजी सरपंच राजेन्द्र गेना ने शिलान्यास किया।

(विकास जादम)
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!