भदेल ने किए श्रमिक कार्ड वितरित

card vitrit karte huae (2)अजमेर 22 अक्तूबर ॥ मंत्री महोदया अनीता जी भदेल ने रविवार को वार्ड 34 स्थित गुर्जर धरती पर श्रमिकों को श्रमिक कार्ड वितरित किए ॥ बूथ अध्यक्ष गुलाब जी द्वारा गुर्जर धरती पर कई श्रमिकों के श्रमिक कार्ड बनवाए गए थे। भदेल ने गुर्जर धरती पर जनसुनवाई करी व साथ ही सारे श्रमिकों को श्रमिक कार्ड से मिलने वाले लाभों के बारे में बताया ॥ भदेल ने जनता से संवाद करते हुए उन्हे बताया की ये श्रमिक डायरी पाँच साल के लिए वेध हैं , पाँच साल के पश्चात इस डायरी का पुनः पंजीयन करवाना पड़ेगा ॥ श्रमिक डायरी वाले श्रमिकों के बेटीयो की शादी पर 55 हजार रूपये सरकारी सहायता दी जाएगी , यदि श्रमिक के पास जमीन का पट्टा हैं तो उससे 1 लाख 50 हजार की सहायता निर्माण करने के लिए मिलेगी । श्रमिक कार्डधारी की दुर्घटना होने पर 30 हजार से 7 लाख तक की सरकारी सहायता मिलेगी। श्रमिक के घर लड़के के जन्म होने पर 20 हजार रु व लड़की के जन्म होने पर 21 हजार रूपय तक की सरकारी सहायता श्रमिकों के सीधे बैंक खाते में पहुचाई जाएगी । श्रमिक कार्डधारी के बच्चो को छात्रवर्ती दी जाएगी, कक्षा 6 से 8 तक पड़ने वालो छात्र को 8000 रु , छात्राओं को 9000 रु , 9 कक्षा से 12 कक्षा के छात्रो को 9000 रु की छात्रवर्ती छात्राओं को 10,000 रु , आईटीआई करने वालो को 9000 रु व छात्रा को 10000 रु , डिप्लोमा करने वाले छात्रों को 10000 रु , छात्राओं को 11000 रु , बीए (BA) करने वालो को 13000 रु , व एमए करने पर 15000 रु तक की सहयाता राशि सरकार द्वारा दी जाती है । जनसुनवाइ के दौरान कई महिलाओं की पेंशन संबंधित परेशानी का भी समाधान भदेल द्वारा किया गया ॥
इस अवसर पर गुलाब सिंह , डिम्पल , मोहन सिंह , अंकुर सिंह , मदन सिंह , नरेंद्र कुमार , पवन कुमार , राजेश कुमार , राजेन्द्र कुमार , पुष्पा , गिरधारी , टिकमचंद , धर्मेन्द्र , सुनीता , पावन , महेंद्र , जसवंत , रवीन्द्र कुमार आदि श्रमिकों को कार्ड बाटे गए ॥
इस अवसर पर बलराज कच्छवा मण्डल अध्यक्ष , पवन बैरवा (पूर्व पार्षद) , मोहन रजोरीय(पार्षद) , सीमा गोस्वामी, विशाल , नितेश आत्रे, गजेन्द्र , रवि शंकर , गंगा सिंह , कमलेश बुंदेल , कमलेश मौर्य , विनोद बागोरिया , राजेश भड़ाना , कृष्ण सुचेता व झलकारी बाई मण्डल के समस्त पदाधिकारी एव कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!