अजमेर। सर्दी की ऋतु में ऊनी गर्म कपडों की मांग को देखते हुए रियायती दामों पर आधुनिक तरह के गर्म कपड़ों का मार्केट तिब्बती बाजार गुरूवार को स्वामी कॉम्पलेक्स के नजदीक शुरू हो गया। कांग्रेस शहर अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रलावता ने तिब्बती ऊनी वस्त्र विक्रेता संघ के द्वारा लगाए गए बाजार का विधिवत शुभारम्भ किया। इस मौके पर संघ के छोगेल्सन, सोनम और गेलसन देनदूव ने अतिथियों का स्वागत किया।
