एरिया मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण

ajmer parliyament byelectionअजमेर, 15 जनवरी। अजमेर लोकसभा उपचुनाव के लिए नियुक्त एरिया मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण 16 जनवरी को प्रातः 11 बजे जयपुर रोड स्थित राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने दी।

संदिग्ध वस्तु नजर आए तो पुलिस को दें जानकारी

अजमेर, 15 जनवरी। वर्तमान में आतंकवादी गतिविधियों एवं बम विस्फोट की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए जिला पुलिस ने गणतंत्र दिवस के दौरान सुरक्षा को लेकर विशेष अलर्ट जारी किया हैं। जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र चौधरी ने आम जन को आगाह किया कि किसी भी लावारिस वस्तु, ब्रीफकेस इत्यादि को न छुएं। यदि ऎसी कोई संदिग्ध वस्तु या कोई संदिग्ध व्यक्ति के बारे में आपको जानकारी मिलती है तो निकटतम पुलिस थानें या पुलिस नियंत्रण कक्ष अजमेर को दूरभाष नम्बर 0145-2629166, 2621349, 100 एवं 1090 पर अविलम्ब सूचित करें।

चुनाव पर्यवेक्षक श्री कवड़े अजमेर में

अजमेर, 15 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव-2018 भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा लोकसभा संसदीय क्षेत्र अजमेर (13) हेतु नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक (सामान्य) श्री ए. एम. कवड़े, आईएएस, महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग, महाराष्ट्र सरकार सर्किट हाऊस, अजमेर के कमरा नंबर 6 में ठहरे हैं। इनके मोबाईल नंबर 9468778094, दूरभाष नंबर – 0145-2620112 एवं ई-मेल [email protected] आईडी हैं।

व्यय पर्यवेक्षक ने शुरू किया काम

अजमेर, 15 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव 2018 में निर्वाचक व्यय मॉनिटरिंग के लिए पर्यवेक्षक श्री रामबाबू आईआरएस ने आज 15 जनवरी से संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अजमेर में काम करना शुरू कर दिया है। इनके अधीन सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक सहायक व्यय पर्यवेक्षक ने भी कार्य ग्रहण कर कार्य प्रारम्भ कर दिया हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि संसदीय क्षेत्र में उक्त कार्य के लिए 24 उडन दस्तें(एफएस), 24 स्थैतिक निगरानी टीम (एससटी), 8 विडियों निगरानी टीम (वीएसटी), 8 विडियों अवलोकन टीम (वीवीटी) द्वारा कार्य किया जा रहा हैं। वीएसटी व वीवीटी द्वारा की गई विडियोग्राफी एवं विश्लेषण का पर्यवेक्षण सहायक व्यय पर्यवेक्षक द्वारा किया जा कर रिपोर्ट व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के माध्यम से रिर्टनिंग अधिकारी को भिजवाई जा रही हैंं। व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ में सभी अभ्यर्थियों के अलग-अलग व्यय रजिस्टर संधारित किए जा रहे हैं।

व्यय लेखा संधारण के लिए प्रशिक्षण कल

अजमेर, 15 जनवरी। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार लोकसभा उपचुनाव 2018 में अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा संधारण एवं इससे संबंधित विधिक प्रावधानों की जानकारी देने के लिए सभी अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं एवं निर्वाचन व्यय अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण 16 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में रखा गया हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि प्रचार अवधि में सभी अभ्यर्थियों द्वारा संधारित निर्वाचन व्यय लेखा पंजिका का कम से कम तीन बार निरीक्षण किया जाना हैं। इस हेतु निरीक्षण के लिए 18, 23 एवं 27 जनवरी 2018 को प्रातः 11 बजे का समय निर्धारित किया गया है। जिसमें सभी अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं या निर्वाचन व्यय अभिकर्ताओं को मूल पंजिका, मूल वाउचर्स, पास बुक आदि रिकॉर्ड के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। निरीक्षण के लिए रिकॉर्ड प्रस्तुत करने में असफल होने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 77 का उल्लंघन माना जाएगा।

मतदान स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन

वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन एवं नुक्कड़ नाटक भी आयोजित

अजमेर, 15 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए चलायी जा रही स्वीप गतिविधियों में आज अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय मॉडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सुंदर विलास अजमेर में स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

स्वीप प्रभारी श्री अरूण गर्ग ने बताया कि संस्था प्रधान बीनू मेहरा एवं अजमेर उत्तर स्वीप प्रकोष्ठ अधिकारी श्री विनोद टेकचंदानी एवं श्री योगेश मीणा की देखरेख में मतदान स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें कई विद्यालयों के छात्र-छात्रओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। नारों के रूप में मतदान को बड़े ही सुदर ढंग से अभिव्यक्ति दी।

इसी तरह राजकीय संस्कृत महाविद्यालय तथा राजकीय मा.वि. सुभाष गंज एवं दरगाह बाजार, नानकी पैलेस मे ई.वी.एम तथा वीवीपेट मशीन का प्रदर्शन कर विद्यार्थियों तथा आम नागरिकांंे को इसकी कार्य प्रणाली से अवगत कराया गया। इस अवसर पर सोफिया कॉलेज की छात्राओं द्वारा नुक्कड नाटक का प्रदर्शन कर राहगीरों को आवश्यक रूप से मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया। स्वीप टीम सदस्य कीर्ति पाठक, हरिश बेरी, नलिनी गर्ग एवं मानसिंह ने इस अवसर पर चुनाव की जानकारी विषयक क्विज कार्यक्रम का भी आयोजन किया तथा विजेता को एक स्वीप लोगो अंकित टोपी प्रदान कर सम्मानित किया।

पोस्टर एवं माण्डणा प्रतियोगिता का आयोजन कल

स्वीप कार्यक्रम के अगले चरण में 16 जनवरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैशाली नगर अजमेर में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह कल प्रातः 11 बजे जिला कलेक्टे्रट तथा सावित्री कॉलेज के सामने की दीवारों पर लोककला मांडणा प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री अरविंद कुमार सेंगवा ने बताया कि मांडणा अंकन हेतु समय तीन घण्टे अर्थात प्रातः 11.00 बजे से 2.00 बजे तक का रहेगा। जिसमे किसी भी आयु वर्ग की बालिकाएं एवं महिलाएं भाग ले सकेंगी। मांडणा बनाने के लिये आवश्यक सामग्री यथा दो ब्रश, कलर, चॉक इत्यादि प्रतियोगिता स्थल पर ही उपलब्ध कराएें जायेंगे, प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए रजिस्टे्रशन का समय प्रातः 10.00 बजे रहेगा।

इस अवसर पर कलेक्ट्रेट चौराहे पर नुक्कड नाटक का मंचन एवं ईवीएम मशीन तथा वीवीपैट की कार्यप्रणाली का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

error: Content is protected !!