पर्यवेक्षकों ने स्वीप गतिविधियों का किया अवलोकन

_MG_2174 copyअजमेर, 16 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों ने मंगलवार को स्वीप गतिविधियों का अवलोकन किया।

स्वीप प्रकोष्ठ की सहायक प्रभारी सुश्री ज्योति ककवानी ने बताया कि सामान्य पर्यवेक्षक श्री ए. एम. कवड़े तथा व्यय पर्यवेक्षक श्री रामबाबू ने कलेक्ट्रेट के बाहर मतदान के रंग लोक कला के संग स्वीप गतिविधि का अवलोकन किया। इसके अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतिकरण करके मतदाता को जागरूक किया गया। इसके साथ ही विद्यार्थियों एवं महिलाओं ने माण्डणों के माध्यम से मतदान का संदेश दिया।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार सेंगवा, पृथ्वीराज फाउंडेशन के श्री दीपक शर्मा, लोक कला संस्थान के श्री संजय सेठी सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में स्वीप गतिविधियां आयोजित

अजमेर, 16 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव 2018 में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।

अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में स्वीप गतिविधियाें की प्रभारी श्रीमती वीणा अग्रावत ने बताया कि फ्रूट मंडी अनाज मुख्य मंडी सरधना रोड पर नुक्कड़ नाटक एवं मतदान गीत द्वारा जनजागरण किया गया। विद्यालयों में अभिभावक परिषद् की बैठक के दौरान महिला अभिभावकों के लिए मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही महिलाओ को ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन की प्रक्रिया की जानकारी दी गयी। अभिभावकों को र्निभीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई गयी। इसी अवसर पर सम्बंधित विद्यालयों में छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर उषा कच्छावा, कौशल्या शर्मा, डॉ.वीणा शाह, उदय सिंह, नंदकिशोर शर्मा, इंद्रा असनानी, डॉ.ममता सोनगरा, अनु गुर्जर, उषारानी, नूतन लोहडिया, शम्भू सिंह लम्बा उपस्थित थे।

उन्होंने बताया कि बुधवार को चंदवरदाई नगर स्टेडियम में होने वाले संभाग स्तरीय टूर्नामेंट में भाग लेने वाले संभागि छात्र छात्राओं को मतदान शपथ दिलाकर मशीन का मॉक ड्रिल प्रदर्शन कया जायेगा

मतदान समाप्ति तक अपने क्षेत्र में व्यवस्थाएं संभालेंगे एरिया व सेक्टर मजिस्ट्रेट

आदर्श आचार संहिता की पालना एवं निष्पक्ष चुनाव है प्राथमिकता

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में प्रशिक्षण सम्पन्न

अजमेर, 16 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव के तहत अजमेर संसदीय क्षेत्र में निर्विघ्न चुनावी व्यवस्थाएं संभालने के लिए नियुक्त किए गए एरिया व सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने तक अपने क्षेत्र में तैनात रहेंगे। सभी अधिकारी आदर्श आचार संहिता की पालना, निष्पक्ष व निर्विघ्न चुनाव, मतदान केन्द्रों पर विभिन्न सुविधाओं की उपलब्धता तथा प्रशासन व पुलिस से समन्वय कर कार्य सम्पन्न करवाएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल के निर्देशन में अजमेर लोकसभा उपचुनाव के लिए नियुक्त एरिया व सैक्टर मजिस्ट्रेटाें का प्रशिक्षण आज राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारी श्री भगवत सिंह राठौड़ ने सैक्टर अधिकारियों को उनके दायित्वों की जानकारी दी। प्रशिक्षण में अधिकारियों को लोकसभा क्षेत्र के समस्याग्रस्त क्षेत्राें की पहचान कर तत्काल कार्यवाही, वीवीपेट मशीन के प्रचार -प्रसार, मतदान केन्द्राें का सघन निरीक्षण एवं मैपिंग के आधार पर कार्यवाही तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने बताया कि अधिकारी तीन तरह की योजना बनाकर काम करेंगे। प्रथम वे मतदान पूर्व, द्वितीय मतदान से एक दिन पहले तथा तृतीय मतदान के दिन की योजना तैयार कर कार्य करेंगे। अधिकारी प्रक्रिया समाप्ति तक अपने सैक्टर में कार्य करेंगे। अधिकारी सैक्टर का नक्शा, रूट चार्ट, सैक्टर में शामिल अधिसूचित मतदान केन्द्रों की सूची, सैक्टर अधिकारी का पहचान पत्र, मतदान केन्द्रों से संबंधित मतदाता के आंकडें, विभाग की हैल्पलाईन से संबंधित जानकारी, मतदाताओं में जागरूकता हेतु पोस्टल पेम्पलेट्स आदि सामग्री, सैक्टर में भयग्रस्त या असुरक्षित महसूस करने वाले मतदाताओं की पहचान के लिए काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि एरिया व सैक्टर मजिस्ट्रेट निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के दिन से मतदान प्रक्रिया की समाप्ति तक अपने सैक्टर में स्वतंत्र एवं निर्भय होकर मतदान एवं चुनाव प्रबंधन के लिए उत्तरदायी रहेंगे। एरिया व सैक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारी के साथ भी भ्रमण करेंगे।

श्री राठौड़ ने कहा कि अधिकारियों को मतदान केन्द्रों को प्रदर्शित करते हुए नजरी नक्शे के साथ, मतदान केन्द्रों के दूरभाष नम्बरों की सूची तथा निर्वाचन से जुड़े हुए अधिकारियों, पुलिस थानों, जिम्मेदार व्यक्तियों की सूची, असामाजिक तत्वों की सूची इत्यादि की सूचना के साथ सैक्टर प्लान तैयार करना है। सेक्टर अधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पर्यवेक्षक द्वारा बार-बार (साप्ताहिक) रिव्यू बैठकें आयोजित की जाएगी तथा उन्हें आवंटित तथा उनके द्वारा किये गये कार्यो का पर्यवेक्षण किया जाएगा। यह अधिकारी चुनाव प्रचार में निषिद्ध गतिविधियों पर निगरानी एवं रिपोर्टिग करेंगे। स्वतंत्र एवं स्वच्छ चुनावों के लिए सबसे महत्वपूर्ण एवं आवश्यक तत्व यह है कि प्रत्येक मतदाता बिना किसी रूकावट के और किसी अन्य व्यक्ति द्वारा गलत तरीके से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके और इस प्रकार का वातावरण भी बने।

इस अवसर पर श्री अनिल गुप्ता, श्री मुकेश शर्मा, श्री चन्द्र शेखर एवं श्री प्रदीप मेहरोत्रा आदि ने भी विभिन्न विषयों की जानकारी दी।

ईडीसी के माध्यम से डाक मतपत्र जमा कराने की अन्तिम तिथि कल

अजमेर विकास प्राधिकरण में बनाया गया है डाक मतपत्र प्रकोष्ठ

ईडीसी के माध्यम से मतदान करेंगे चुनाव में लगे कार्मिक

अजमेर, 16 जनवरी। निर्वाचन कत्र्तव्य पर लगाए गए कार्मिकों पुलिस कर्मियों, वाहन चालकों एवं अन्य सभी प्रकोष्ठों में कार्यरत कार्मिक जो मतदान दिवस पर पोलिंग बूथ पर जाकर व्यक्तिशः मतदान नही कर पाएंगे उन्हें ईडीसी के माध्यम से मतदान करने की व्यवस्था की गयी है। डाक मतपत्र कल 17 जनवरी तक अजमेर विकास प्राधिकरण में बनाए गए डाक मतपत्र प्रकोष्ठ में जमा कराए जा सकते है।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि जिन कार्मिकों को मतदान कराने हेतु भेजा जाना है, उन सभी को प्रपत्र 12 क प्रेषित किए हुए हैं। जो उन्हें भरकर प्रशिक्षण स्थल पर या संस्था प्रधानों, उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से 17 जनवरी तक डाक मतपत्र प्रकोष्ठ अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर में जमा करा सकते हैं। निर्वाचन कत्र्तव्य पर लगाए गए पुलिसकर्मी, होमगार्ड, ड्राईवर आदि के प्रपत्र 12 क उनके नोडल अधिकारी द्वारा प्राप्त कर 17 जनवरी तक डाक मतपत्र प्रकोष्ठ अजमेर विकास प्राधिकरण अजमेर में जमा कराने है। उन्होंने सभी मतदान कार्य में लगे कार्मिकों से कहा कि अपने प्रपत्र 12 क तत्काल जमा करा दें ताकि मतदान से वे वंचित न रहें।

ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करेंगे स्वीप रथ

अजमेर, 16 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव में स्वीप कार्यक्रम के तहत व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए स्वीप रथ ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करेंगे। नसीराबाद के सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि इस रथ का संचालन 17 जनवरी को ग्राम पंचायत दिलवाड़ा, लवेरा, कानाखेडी, श्रीनगर, फारकिया, कानपुर एवं तिहारी में, 18 जनवरी को ग्राम पंचायत नान्दला, बाघसुरी, न्यारा, भवानीखेड़ा, राजगढ़, मायापुर, केसरपुरा, बिडक्चावास एवं बिठूर में, 19 जनवरी को ग्राम पंचायत लीडी, लामाना, गोला, नागेलाव, करनोस, जेठाना एवं मांगलियावास में, 20 जनवरी को ग्राम पंचायत कालेसरा, दांतडा, डोडीयाना, मकरेडा, बुधवाडा, रामपुरा, डाबला, पिचौलिया एवं भगवानपुरा में तथा 21 जनवरी को ग्राम पंचायत पीसांगन, पगारा, गोविन्दगढ़, जसवंतपुरा एवं भटसूरी में किया जाएगा।

चुनाव पर्यवेक्षक श्री कवड़े अजमेर में

अजमेर, 16 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव-2018 भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा लोकसभा संसदीय क्षेत्र अजमेर (13) हेतु नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक (सामान्य) श्री ए. एम. कवड़े, आईएएस, महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग, महाराष्ट्र सरकार सर्किट हाऊस, अजमेर के कमरा नंबर 6 में ठहरे हैं। इनके मोबाईल नंबर 9468778094, दूरभाष नंबर – 0145-2620112 एवं ई-मेल आईडी [email protected] हैं।

व्यय पर्यवेक्षक श्री रामबाबू अजमेर में

अजमेर, 16 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव में अजमेर संसदीय क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक श्री रामबाबू आईआरएस, संयुक्त आयुक्त आयकर विभाग पटना अजमेर में सर्किट हाउस के कमरा नम्बर 7 में ठहरे हैं। उनका मोबाइल नम्बर 9468 778093 तथा लैंड लाइन नम्बर 0145- 2620114 है। उनका ई-मेल आईडी [email protected] हैं। उनके साथ सहायक व्यय पर्यवेक्षक के रूप में सहायक आयुक्त केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर विभाग श्री एच.पी.कचौलिया को नियुक्त किया गया है।

चुनाव से जुड़े विभिन्न प्रकोष्ठों की महत्वपूर्ण बैठक 19 को

अजमेर, 16 जनवरी। अजमेर लोकसभा उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग के 20 जनवरी को संभावित दौरे को देखते हुए चुनाव से जुड़े सभी प्रकोष्ठों की महत्वपूर्ण बैठक 19 जनवरी को शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि बैठक में अजमेर संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक भी उपस्थित रहेंगे।

error: Content is protected !!