षहीद हेमूं कालाणी व क्रांतिकारी रासबिहारी बॉस को श्रध्दाुजलि

aअजमेर -21 जनवरी, जब तक सूरज चांद रहेगा, हेमू तेरा नाम रहेगा, क्रांतिकारियों का यह बलिदान याद करेगा हिन्दुस्तान……भारत माता की जय हो…जैसे गगनभेदी नारों से षहीद हेमू कालाणी के 76वें बलिदान दिवस व क्रांतिकारी रास बिहारी बॉस को श्रृद्धासुमन अर्पित करते हुये भारतीय सिन्धु सभा की ओर से डिग्गी चौक हेमू कालाणी चौक पर देषभक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संयोजक मनीष ग्वालाणी ने बताया कि के.जे. ज्ञानी भारत जा वीर सिपाही……. हरकिषन टेकचंदाणी ने उठो तुम्हे पुकार कर जगा रही हे हिमानिया…… , मोहन कोटवाणी ने उठो उठो देष के वीर सपूतो…….रोहित जेठाणी ने संगठन गढे चलो सुपंथ पर बढे चलो…., जैसे देष भक्ति गीतों के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवलराय बच्चाणी व साहित्यकार रमेष नारवाणी नींगर ने षहीदों के जीवन की प्रेरणा प्रसंग बताते हुये कहा कि हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेने के विचार प्रकट किये।
प्रदेष महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि सभा की ओर से राज्यभर में 102 स्थानों पर 150 से अधिक देषभक्ति आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जिसमें विचार गोष्ठियां, रैलियां, चिकित्सा षिविर, दीपदान, प्रेरणादायी नाटक प्रस्तुत किये गये हैं जिसमें संतो महात्माओं के आर्षीवाद के साथ पूज्य सिन्धी पंचायतों, सामाजिक संगठनों विभिन्न विद्या समितियों का सहयोग मिला है।
स्वागत भाषण अध्यक्ष मोहन तुलस्यिाणी व आभार नरेन्द्र बसराणी ने व संचालन महानगर मंत्री महेष टेकचंदाणी ने किया।
हेमूं कालाणी की मूर्ति श्रद्धासुमन पूर्व अध्यक्ष तुलसी सोनी, नरेन्द्र सोनी, प्रकाष मूलचन्दानी, सिन्धी षिक्षा समिति के अध्यक्ष भगवान कलवाणी, पूर्व पार्षद खेमचंद नारवाणी, आहता मौहल्ला व्यापारिक संगठन के अध्यक्ष अष्वनी कुमार षास्त्री, ईष्वर पारवाणी, रमेष वलीरामाणी, युवा ईकाई अध्यक्ष जयकिषन हिरवाणी ताराचन्द,कैलाष लखवाणी, खियल मंगलाणी, मोहनदास प्रताप, गोविन्दराम जैनाणी सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियो ने अर्पित किये।

(महेष टेकचंदाणी) मो.9413691477

error: Content is protected !!