राजस्थान राज्य महिला आयोग महिला मंच सदस्य श्रीमती मधु खंडेलवाल के संयोजन व निर्देशन में निशुल्क व उपयोगी महिला सेवा शिविर का आयोजन रविवार दिनांक 15 जुलाई 2018 को सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक हैप्पी स्कूल श्रीनगर रोड अजमेर में रखा गया.
शिविर में अलवर गेट, श्रीनगर रोड, गुर्जर धरती, कच्ची बस्ती की महिलाओं का भारी संख्या में उत्साह देखने को मिला और 322 भागीदारी महिलाओं की रही महिलाओं ने अपने निजी समस्याओं पर निशुल्क परामर्श व समाधान प्राप्त किया.
संयोजिका खंडेलवाल ने बताया कि शिविर में चिकित्सा सेवाएं डॉ दीपाली जैन, डॉ रुचिका, डॉक्टर संध्या द्वारा दी गई. कानूनी सलाह के लिए एडवोकेट कविता व समीक्षा ने अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दी.
महिलाओं में एक्यूप्रेशर पद्धति का विशेष उत्साह रहा जिसके लिए डॉक्टर भावना, डॉक्टर चित्रलेखा, डॉक्टर शशि, डॉक्टर मल्होत्रा जी ने एक्यूप्रेशर सेवाएं दी तथा एक्यूप्रेशर बिंदुओं के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी शिविर के आकर्षण का विशेष केंद्र रहा डॉक्टर नंदिता चौहान द्वारा सौंदर्य से संबंधित जानकारी व प्रोडक्ट जिसमें महिलाओं ने ब्यूटी स्किन बालों संबंधित ज्ञानवर्धक जानकारी रोगानुसार प्राप्त की. आयोग मंच की सदस्य मधु खंडेलवाल ने बताया कि कार्यक्रम का रजिस्ट्रेशन व अन्य सभी कार्य निष्पादन में पत्रकार डॉक्टर रशिका महर्षि व सामाजिक कार्यकर्ता तरुण अग्रवाल का विशेष योगदान रहा.
शिविर के एक सत्र में बी.के. योगिनी. श्वेता ब्रह्म्वर, डॉक्टर मधु माथुर, डॉक्टर अरुण माथुर, व लवीना द्वारा महिलाओं को सामाजिक संदर्भ में परामर्श भी दिया गया.
शिविर में आने वाली महिलाओं को स्थानीय पार्षद चंदन बुंदेल द्वारा अल्पाहार के पैकेट वितरित किए गए अंत में महिला आयोग अजमेर जिला मंच सदस्य मधु खंडेलवाल ने पैनल प्रतिनिधियों डॉक्टर वकील व पत्रकारों को धन्यवाद देते हुए महिलाओं की भागीदारी के लिए सभी का आभार भी व्यक्त किया तथा शहर के प्रत्येक वार्ड में इस तरह का आयोजन करने की घोषणा की.