अजमेर। रविवार को पुष्कर मेले में अपने महिला दोस्त के साथ आये एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। जयपुर का रहने वाला जितेन्द्र अपनी महिला दोस्त सोनिया गुजराती के साथ पुष्कर भ्रमण पर आया था। आज अचानक जयपुर घाट पर उसकी तबीयत बिगड़ी और उसे राजकीय अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पायेगा। फिलहाल मामले की जांच में जुट गयी है।
