अजमेर। रविवार को अजमेर में ईसाई समुदाय के लोगों ने ख्रीस्त राजा के त्यौहार के उपलक्ष सालाना जलसे का आयोजन किया। इस अवसर पर नसीराबाद रोड स्थित सेंटपाल स्कूल के प्रंागण से ख्रीस्त राजा जुलूस शुरू होकर सेंटमेरी कोन्वेन्ट, संत फ्रांसिस हॉस्पिटल होते हुये सेंट ऐन्सलम स्थित कैथेड्रिल चर्च पर सम्पन्न हुआ। अजमेर धर्मप्रान्त के बिशप इगनेशियस मेनेजस ने प्रार्थना सभा को सम्बोधित कर जलसे का विधिवत शुभांरम्भ किया। ख्रीस्त राजा के त्योहार की जानकारी देते हुये कैथेड्रिल चर्च के पल्ली पुरोहित फादर हेनरी मोरिस ने बताया कि येशु मसीह का जिस प्रकार येरूशलम के निवासियो ने हाथो में खजूर की डालियां लिये अपने अपने कपड़े चादर की तरह बिछाकर स्वागत किया। उसी प्रकार हम इस जलसे के माध्यम से ख्रीस्त राजा का स्वागत कर उनके प्रति अपना विश्वास प्रकट कर रहे है। ख्रीस्त राजा के अपने नियम है प्यार, क्षमा, भाईचारा, मेलमिलाप और शान्ति वह अपनी प्रजा को इन नियम को मानने के लिये प्रेरित करता है, जिससे इस संसार में सुख शान्ति हो इसलिये सभी बडे और बच्चे इस त्योहार को खुशी के साथ मनाते हैं और ख्रीस्त राजा के प्रति अपने विश्वास प्रकट करते है। इस अवसर पर सभी मिशनरी स्कूल के अन्दर और बाहर शानदार सजावट की गयी।
