पुष्कर में पशुपालकों ने जताया विरोध

अजमेर। अन्तर्राष्ट्रीय तीर्थ गुरू पुष्कर मेले के दौरान गो रक्षा समिति द्वारा पशु तस्करी के खिलाफ  चलाये जा रहे अभियान से पशु पालकों में खासा रोष व्याप्त हो गया है। पशु पालकों ने अगले साल होने वाले मेले में पशुओं की खरीद फरोक्त के लिये न आने की भी चेतावनी दी है। इसी बात को लेकर पशुपालकों और किसानों ने एसडीएम निशु अग्निहोत्री ने टेंट के सामने धरना भी दिया। किसानों का आरोप है कि उन्हें गौ तस्करी के नाम पर बेवजह परेशान किया जा रहा है। हम तो खेतों मे काम के लिये पशु खरीदते है। लेकिन पहली बार मेले के दौरान हमसे कई तरह की प्रमाणिकता मांगी जा रही है। मामले को लेकर प्रशासन पसोपेश में है। एक तरफ गौ रक्षा समिति का दबाव दूसरी तरफ पशु पालकों की मजबूरी। एसडीएम निशु अग्निहोत्री ने बताया कि अभी तक एक भी मामला पशु तस्करी का सामने नहीं आया है। जो भी पशु पुष्कर से बाहर भेजे जा रहे हैं, उनकी पूरी जांच की जा रही है। इसके लिये सादा और वर्दी धारी पुलिस तेनात कि गयी है।
error: Content is protected !!