इण्डो अफगान दल ने दरगाह की जियारत की

अजमेर। इण्डो अफगान दल के 13 सदस्यीय दल ने प्रसिद्घ सूफी संत ख्वाजा मोईनुददीन हसन चिश्ती की पवित्र मजार पर मखमली चादर व अकीदत के फूल पेश कर गरीब नवाज से दुआ मांगी। जियारत खादिम मुकद्दस मोइनी ने कराई, दस्तारबंदी कर तवर्रूख भेंट किया।
 दल में कंधार के मारूफ जिले के प्रांतपाल अब्दुल समद दुर्रानी, ठाकर जिला हजर सामोज के अब्दुल वशीर बेग, बगलान के गुजार गाही के नूरमोहम्मद, कुन्दोज के चरदारा के मोहम्मद जमाही फारूकी, गजनी के काराबाग के मोहम्मद जैतुल्ला आजमी तथा मालिस्तान के जिला प्रांतपाल जमीनअली हैदायत, बराखन के दरायम के अब्दुल राउफ फाहिम, दरावाजी के प्रांतपाल मोहम्मद इस्माइल कयूमी तथा यवन के प्रांतपाल गुला मुल्लाह सैयद, हर्ट के गुजारा से नसर अहमद पोपल, दाईकुंडी संगतख्त से शीर जान मोहम्मदी सहित प्रशासनिक सलाहकार एवं सिद्दकी तथा मोहम्मद जावेद शरीफी थे।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, प्रोटोकॉल अधिकारी श्रीमती सुनीता डागा सहित जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारी साथ थे।
error: Content is protected !!