फरार एडिशनल एसपी लोकेश सोनवाल ने किया सरेंडर

sp lokesh sonvaal 01अजमेर। न्यायालय से सात दिन की मिली मोहलत के बीच घूस कांड में वांछित तत्कालीन एडिशनल एसपी लोकेश सोनवाल शनिवार को अदालत के समक्ष हाज़िर हुए। सोनवाल ने अपने वकील अनिल नाग से केस के सिलसिले में बातचीत की। मीडिया से बात करते हुए सोनवाल ने अपने आपको निर्दोष बताया और बताया कि यदि एसीबी ने केस की गहन छानबीन की तो इस मामले में कई उच्च अधिकारी भी लपेटे में आयेंगें। जिनके रामदेव ठठेरा से घूस को लेकर संबंध थे। सोनवाल ने बताया कि वो विधिक सहायता के लिए एसीबी की पहुंच से दूर रहा। इस दरमियांन उसने भगवान की शरण ली।sp lokesh sonvaal 02 सोनवाल ने बताया कि वो खुद एसीबी की जांच में सहयोग के लिए तत्पर है। बशर्ते उसे गिरफ्तार न किया जाये। गौरतलब है कि थानो से मंथली वसूली प्रकरण में तत्कालीन एसपी राजेश मीणा और उसके दलाल रामदेव ठठेरा को एसीबी ने दो जनवरी को गिरफ्तार किया था, उसके दूसरे दिन से ही लोकेश सोनवाल फरार चल रहा था।

error: Content is protected !!