बालाजी मेले में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

78मदनगंज-किशनगढ़। किशनगढ़ उपखण्ड़ का ऐतिहासिक बालाजी महाराज के मंदिर का वार्षिक मेला शनिवार को हर्षोल्लास व धूमधाम से भरा। हजारों श्रद्धालुओं ने मेले में शामिल होकर बालाजी के दर्शन किए तथा लोक नृत्य व गीतों का लुत्फ उठाते हुए भरपूर मनोरंजन किया।
मंगलवार को अल सुबह ही शहरी लोगों का बालाजी मंदिर में आना शुरू हो गया। बाद में उपखण्ड़ के गांव-ढ़ाणियों से आने वाले नर-नारियों का रेला लग गया। सायंकाल 6 बजे तक मुख्य बाजार में ग्रामिण अंचल से आए देहाती श्रद्धालुओं की भीड़ रही। पुलिस प्रशासन की सक्रियता से स्थिति नियंत्रण में रही। सायंकाल परम्परागत लहरिया रस्म अदा की गई। विधायक नाथुराम सिनोदिया, नगर परिषद सभापति गुणमाला पाटनी, पूर्व सभापति सुरेश दरड़ा व सुरेश टाक, भाजपा नगर अध्यक्ष नेमीचंद जोशी, एसडीएम प्रभातीलाल जाट, आयुक्त मंगतराम जाट ने लहरिया रस्म निभाई। इससे पूर्व मंदिर के पुजारी ब्रजेशलाल अग्रावत ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर नृतक दलों के झण्डों व डण्डों को लहरिया बांधकर धार्मिक रस्म अदा करने के बाद श्रद्धालुओं को भेंट लुटाई गई। पार्षद सुरेन्द्र सिंह शेखावत, राकेश शर्मा, युवा नेता राहुल चोरडिया, राकेश ईनाणी, महेन्द्र टाक,प्रकाश राठी, समाजसेवी प्रेमसागर शर्मा, डां. रामगोपाल पुरोहित, धन्नालाल यादव आदि गणमान्य लोगों ने भेंट लुटाई। इस अवसर पर बालाजी मेला समिति के चन्द्रप्रकाश बैद, ज्ञानेन्द्र सैनी, राधेश्याम बंजारा भी मौजूद थे। तत्पश्चात ग्रामीण श्रद्धालुओं का विसर्जित होना शुरू हुआ तथा शहरी लोगों की आवक शुरू हो गई। शहरी मेलार्थियों की भीड़ देर रात तक रही। कॉटन प्रेस के बाहर व मंदिर के पिछवाडे में लगे झूलों व हिंडोलों का लोगों द्वारा लुत्फ उठाने हेतु तांता लगा रहा। मेले के अन्र्तगत सहारा इंडिया परिवार, मार्बल एसोसियेशन, साहूं समाज, शिव सेना, मेढ़ स्वर्णकार, रावणा राजपूत समाज आदि संस्थाओं ने पेयजल की प्याऊ लगाई। मेले के अवसर पर श्री विजय बजरंग व्यायाम शाला के तत्वावधान में अन्न क्षेत्र कटला बाजार में जिला स्तरीय दंगल प्रतियोगिता की धूम रही।
व्यापारी हुये मायूस-मेले के एक दिन पूर्व से ही स्थानीय व बाहर से आये व्यापारीयो ने मेले में अपनी दुकाने लगा ली थी परन्तु बार बार बरसती फुहारों के बीच उन्हे बार बार अपना सामान समेटना पडा और ग्राहकी पर भी इसका असर पडने से मायूस नजर आये।
पुलिस प्रशासन रहा मुस्तेद- मेले के दौरान पुलिस प्रशासन पूरा मुस्तेद नजर आया। किशनगढ की पाचों थानों की पुलिस ने शाति व्यवस्था सभांल रखी थी इसके साथ ही मेले में पुरानी मील चौराहे से लेकर रूपनगढ रोड तक का ट्रेफिक गलीयों में से निकाल कर मेले मेें किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं होने दिया।
छुटपुट घटनाओं को छौड रही शांति-मेले में छुट पुट घटनाओं को छौड कर शाति बनी रही। एक दो स्थानों पर पुलिस को बल प्रयोग करते हुए स्थिति सभांलनी पडी।
भजन सध्ंया 19 सितम्बर को
श्री बालाजी मेंले के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के अन्तर्गत भजन संध्या का आयोजन 19 सितम्बर को रविन्द्र रंगमंच मैदान में रखा गया है जिसमें मइनुददीन मनचला एण्ड पार्टी द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।

सोते वद्ध की हत्या
ksg 3मदनगंज-किशनगढ़। किशनगढ़ उपखण्ड़ ग्राम टिकावड़ा में सोमवार रात अज्ञात लोगों ने चारपाई पर सो रहे एक अधेड़ व्यक्ति के सिर पर भारी हथियार से वार कर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार निकटवर्ती टिकावड़ा निवासी भवानी शंकर जाट (55)अपने घर के बाहर चारपाई पर सोमवार रात दस बजे सौ गया। सुबह जब उसका पुत्र करतार उठा और बाहर सोए पिता को लहुलुहान स्थिति में देखा तो उसके होश उड़ गये और उसने अपने परिवार वालों को सूचना दी। कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। परिजनों ने घटना की इत्तला किशनगढ़ थाना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मदनगंज के राजकीय अस्पताल ले आये। जहां मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया। घटना की सूचना पाकर आसपास के ग्रामीण भी अस्पताल पहुंच गये और पुलिस प्रशासन से हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।
नेताओं का लगा जमावड़ा- हत्या की जानकारी पाकर विधायक नाथूराम सिनोदिया, पूर्व विधायक भागीरथ चौधरी, कांग्रेस नेता राजू गुप्ता, राकेश शर्मा आदि अस्पताल पहुंच गये। और परिजनों को सांत्वना देते हुए हत्यारों शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।

पाटनी ने सपत्निक कराया आहार
ksg 4मदनगंज-किशनगढ़। आचार्य विद्यासागर महाराज के मध्यप्रदेश के रामटेक में चातुर्मास पर्यूषण पर्व के दौरान आर के मार्बल परिवारजन धर्मघ्यान करने पहुंचे अशोक पाटनी व सुरेश पाटनी सपत्निक महाराज को आहर कराया। इस बीच आर के मार्बल के चेयरमैन अशोक पाटनी विद्या सागर महाराज से धर्म पर चर्चा भी की। पाटनी पर्यूषन पर्व तक महाराज के सानिध्य में रहकर धर्म-ध्यान में रहते है।
-राजकुमार शर्मा

error: Content is protected !!