मारुति सुजुकी अपने सबसे अधिक लोकप्रिय मॉडल ऑल्टो 800 को और सुधार के साथ पेश करने जा रही है। इसके लिए प्रीलॉन्च बुकिंग शुरू हो चुकी है और शुरुआत में इसको बुक कराने के लिए आपको मात्र पांच हजार रुपये देने होंगे।
कार बाजार में कंपनियों के बीच भारी प्रतिस्पद्र्धा के बीच इस साल कंपनियों पर बिक्री का खासा दबाव है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति ने फेस्टिव सीजन को भुनाने की रणनीति बना ली है। ऑल्टो 800 के 16 अक्टूबर को लॉन्च होने की संभावना है, लेकिन इसकी बुकिंग दो सप्ताह पहले ही शुरू कर दी गई है। ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है।
नई ऑल्टो में कई बदलाव किए गए हैं। इन्टीरियर और एक्सटीरियर को भी मॉडर्न लुक दिया गया है। पुरानी ऑल्टो से इसमें जगह ज्यादा है।
ये हैं खासियतें
-कार वैरिएंट : कार तीन सीएनजी और तीन पेट्रोल वर्जन में उपलब्ध रहेगी।
-माइलेज : पेट्रोल वर्जन लगभग 23 किमी/लीटर, जबकि सीएनजी वर्जन एक किलो गैस में लगभग 31 किमी चलेगी।
-इंटीरियर : स्टाइलिश हेडलैंप्स , हेडरूम और लेगरूम भी स्पेशियस है।
-कलर्स : कार छह अलग-अलग रंगों में उपलब्ध रहेगी
-सिक्योरिटी : सुरक्षा के लिए एयर बैग्स हैं।
-कीमत : पेट्रोल वर्जन कीमत लगभग सीएनजी वर्जन कीमत लगभग ।