शेयर बाजार में तेजी

देश के शेयर बाजार बुधवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ खुले। उधर, शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 20 पैसे मजबूत होकर 54.48 के स्तर पर पहुंच गया।

30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार [बीएसइ] केसेंसेक्स में 100 अंकों से अधिक की तेजी दिखाई दी। सेंसेक्स 0.53 फीसद यानि 102.67 की बढ़त के साथ 19,450.79 पर पहुंच गया। सेंसेक्स कल 42.80 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.48 फीसद यानि 28.45 अंक की बढ़त के साथ 5,917.70 पर पहुंच गया। निफ्टी 25 अप्रैल 2011 के बाद 5900 के ऊपर पहुंचा है।

मेटल और रियल्टी शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा का उछाल है। पीएसयू, ऑयल एंड गैस, ऑटो, बैंक, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर और पावर शेयर 0.75-0.5 फीसदी मजबूत हैं। एफएमसीजी शेयरों में 0.25 फीसदी की तेजी है। हालाकि, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती लौटने से आईटी और तकनीकी शेयरों पर दबाव है।

निफ्टी शेयरों में सेसा गोवा, पीएनबी, टाटा स्टील, जिंदल स्टील, हिंडाल्को, बीएचईएल, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंफ्रा, जेपी एसोसिएट्स, एचडीएफसी बैंक, ग्रासिम, अंबुजा सीमेंट, आईडीएफसी, रैनबैक्सी 1.7-0.75 फीसदी चढ़े हैं।

फिच द्वारा टेलिकॉम सेक्टर का क्रेडिट आउटलुक नेगेटिव किए जाने से भारती एयरटेल 1.5 फीसदी टूटा है। इंफोसिस, एचसीएल टेक, टाटा पावर, लुपिन 1-0.25 फीसदी गिरे हैं।

उधर, शुरुआती कारोबार में हांगकांग के हैंग सेंग में 1.21 फीसद और जापान के निक्कई में 0.86 फीसद की बढ़त देखी गई। अमेरिका का डाओ जोन्स मंगलवार को 0.11 फीसद की गिरावट के साथ बंद हुआ था।

error: Content is protected !!