अजमेर में ओला टैक्सी और टैक्सी फॉर श्योर इस दिशा में कदम बढ़ाए

girish dadhichदिल्ली में अपने कैब चालक की ओर से बलात्कार किए जाने के मामले के बाद छवि सुधारने के लिए उबर कंपनी ने एक अप्रैल से राजधानी के सभी अस्पतालों और चिकित्सा केन्द्रों तक फ्री टैक्सी सेवा देने की शुरुआत की है। उबर दिल्ली के सभी अस्पतालों, डायग्नोस्टिक केन्द्र और पैथॉलाजी लैब तक फ्री टैक्सी मुहैया कराएगी। एक अप्रैल से ओक्सी डाट इन से या 9999000102 पर फोन करके इसकी सेवाएं ले सकते है। ओक्सी के संस्थापक पंकज गुप्ता ने कहा  कि चिकित्सा केन्द्रों से लाने और ले जाने के लिए फ्री कैब सेवा देना स्वास्थ्य सेवाओं तक सभी की पहुंच बनाने की दिशा में एक कदम है। हम इसका आगे अन्य शहरों में भी प्रसार करने की योजना बना रहे हैं।

अजमेर में चलने वाली ओला टैक्सी और टैक्सी फॉर श्योर कंपनी को भी इस दिशा में सोचना चाहिये। ऐसे कदमो से एक तरफ कंपनी सामाजिक क्षेत्र में काम करेगी तो वही दूसरी और कंपनी को विज्ञापन करने की भी जरूरत नही पड़ेगी। जिससे कंपनियों के विज्ञापन पर खर्चा भी नही होगा। कंपनी सामाजिक सरोकार भी कर पाएगी। साथ ही राज्य सरकार को भी इस कदम की और ध्यान देना चाहिए। सरकार को कंपनियों से बातचीत कर इस दिशा में काम करना चाहिये।
गिरीश दाधीच, पत्रकार

error: Content is protected !!