पुलिस अधीक्षक की जागरुकता एंव सूचना तंत्र की सफलता को सलाम

z1z2पुष्कर के चामुंडा माता रोड पर एक रिसोर्ट में चल रही रेव (नशीली)पार्टी में पुलिस ने मारा छापा मची अफरा तफरी अँधेरे का फायदा उठाकर भागे विदेशी पर्यटक पुलिस ने कुछ लोगों को लिया हिरासत में
तीर्थ नगरी पुष्कर में विदेशी पर्यटको के आने के साथ नशो का कारोबार और रेव(नशीली) पार्टियो का दौर शुरू हो गया पुष्कर के ही कुछ होटल और रिसोर्ट संचालक पेसो के लालच में आकर प्रशासन और पुलिस की आँखों में धूल झोंकर ऐसी पार्टियो का गुपचुप में पुष्कर से 5 से 10 किलोमीटर की दूरियों पर ऐसी जगह करते हे जन्हा किसी को भनक भी नही लगे और उस पार्टी में विदेशियो को शराब कबाब के साथ हर प्रकार का नशा सप्लाई किया जाता हे और विदेशी पर्यटको से ऐसी पार्टियो की मुंह मांगी कीमत वसूल करते हे।आज भी पुष्कर से मात्र 2 किलोमीटर दूर गनहेड़ा ग्राम पंचायत के रावतो के नाला चामुंडा माता मन्दिर के पास ऋषि रिसोर्ट में रेव (नशीली)पार्टी का आयोजन गुपचुप तरीके से चल रहा था किसी ने यह सुचना आई पी एस मोनिका सेन को कर दी आई पी एस अधिकारी मोनिका तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही करते हुए भारी पुलिस जाप्ते के साथ छापा मार दिया जिसके चलते पार्टी में डी जे की धुन पर अर्धनग्न होकर मदहोश होकर नाच रहे सेकड़ो विदेशी पर्यटको में अफरा तफरी मच गई और जेसे हालात में थे उसी हालत में इधर उधर भागने लगे कोई टेंपो तो कोई अपनी किराये की बाइको पर तो कोई पैदल कोई खेतो की तरफ भागते नजर आये तथा अर्धनग्न विदेशी महिलाये अपने बदन पर जो मिला उसी से अपने आपको ढकती नजर आई

राजेश टंडन
राजेश टंडन
सबसे आश्चर्य की बात तो हे यह की इस छापा मार कार्यवाही की स्थानीय पुलिस को भनक तक नही लगी तथा सुचना करने के बाद में पहुंची।इस मामले में पुलिस ने कुछ युवको को हिरासत में लिया है।पुष्कर पुलिस की मिली भगती से होती रहती है अक्सर ऐसी रेव पार्टीयां ,पर पकडे जाने पर भी मुकामी पुलिस के विरूध पता नहीं क्यों नहीं होती कार्यवाही।

राजेश टंडन अजमेर।

error: Content is protected !!