अजमेर खुले मे शौच मुक्त उसी तरह हुआ है जिस तरह कागजो में स्मार्ट बना है

विनीत जैन
विनीत जैन
जिस तरह से मेयर महोदय ने अजमेर को शौच मुक्त घोषित किया ओर फिर प्रमुख अखबारों ने उस खबर को प्रकाशित भी कर दिया उससे शहर के नागरिकों में बहुत रोष उपजा है यहाँ तक कि खुद sp मित्तल साहब की फेसबुक पर बहुत सारे कमेंट आये जिसमे लोगो ने इस घोषणा को मजाक बताया , ऐसा खुद मित्तल साहब ने भी माना है ,

किसी भी राजनेता को कोई भी स्टेटमेंट देने से पहले कई बार सोचना चाहिए क्योंकि उसके वक्तव्य पर सभी की निगाहे रहती है और फिर किसी गलत वक्तव्य से नेता की छवि ही धूमिल होती है , सिर्फ मुख्यमंत्री की नजरों में आने के लिए इस प्रकार के वक्तव्य देना उचित नही है

आज सारा देश जान रहा है कि किसी भी सरकार में काम कुछ नही हो रहा सिर्फ वक्तव्य ही दिए जा रहे है , ऐसा ही शहर में भी है यहाँ स्मार्ट सिटी के नाम पर सिर्फ लीपा पोती हो रही है और ऐसा में ही नही मंत्री महोदय भी कह रहे है ,

मुख्यमंत्री शहर में चार दिन रुकेंगी , पता नही किस किस पर गाज गिरेगी किसको शाबाशी मिलेगी परंतु ये तय है कि झूठे वक्तव्य देने वालो को शाबाशी कभी नही मिलेगी भले ही वे कितना ही प्रयास कर ले क्योंकि झूठ के पांव नही होते और सच कभी नही हारता

विनीत जैन
न्यूज़ फ़्लैश
अजमेर सम्भाग
8107474391

error: Content is protected !!