दोस्तों आज एक बेहद ही शर्मनाक तस्वीर को मजबूरन आपके सामने रखना पड़ रहा है और इस तस्वीरों को रखने के पीछे कोई हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं है। । केवल मकसद सिर्फ इतना है की आने वाले समय ने इस तरह की शर्मनाक तस्वीर से अजमेर वासियों को रूबरू न होना पड़े
जिला प्रशाशन की लापरवाही और अनदेखी से गणेश प्रतिमायो का अपमान
अनंत चतुर्दशी पर की गई विसर्जित गणेश प्रतिमायो की की जा रही है दुर्दशा
कचरे के साथ जेसीबी मशीन और सफाई कर्मियों द्वारा कुंद से बेकद्री से निकाली जा रही है प्रतिमा
प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए अजमेर जिला प्रशाशन ने नहीं कर रखे है उचित प्रबंध
करोडो लोगो की आस्था को जिला प्रशाशन पंहुचा रहा है ठेस
इंडिया न्यूज के अजमेर ब्यूरो प्रमुख संजय गर्ग की फेसबुक वाल से साभार
