वनस्थली विद्यापीठ में छात्रा ने की आत्महत्या

vanasthalivlcsnap-2015-03-30-15h49m42s46यह है टोंक के निवाई का वनस्थली विद्यापीठ जो देश का ऐसा विद्यालय है जहां सभी राज्यों से सिर्फ छात्राएं शिक्षा गृहण करने आती है….इस विद्यालय में पढ़कर जहां देश के कई बड़े पदों पर महिलाएं आसीन है….और विद्यापीठ की स्थापना भी महिला सशक्तीकरण करने और शिक्षित करने के उद्देश्य से की गई थी…लेकिन पिछले 10 सालों के इतिहास पर नजर डा़ले तो अब करीब दो दर्जन से ज्यादा छात्राओं ने यहां आत्महत्या की..और कई दुष्कर्म की शिकार हुई….निवाई पुलिस थाने में मामले भी दर्ज हुए….उच्च स्तरीय जांच कमेटियां भी बनी लेकिन परिणाम रसूखों के दबाव में दबकर दम तोड़ गए…आज भी ऐसा ही एक सनसीखेज मामला सामने आया है…जब बिती देर शाम झुंझुनूं जिले की इस्माईलपुर गांव निवासी एक बी.एस.सी छात्रा ने फंदे पर झूल इहलीला समाप्त कर ली…और विद्यापीठ संचालकों द्वारा पूरे मामले में मीडिया से दूरी बनाए रखी…अल सुबह पीडिता का शव निवाई अस्पताल की मोर्चरी में लाया गया जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया… आखिर क्या है पूरा मामला दिखाते है इस खास रिपोर्ट में…
निवाई एसडीएम हिम्मत सिंह की माने तो मृतका मोनिका चौधरी वनस्थली विद्यापीठ के शांतापट्नम छात्रावास में रहकर बी.एस.सी. कक्षा में पढ़ती थी….जिसने बिती देर शाम फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली…मृतका के शव के पास से एस सुसाइड नोट मिला है जिसमें मौत का जिम्मेदार खुद को ही माना गया है…और अब जांच करने का हवाला दे रहे है….
वहीं निवाई पुलिस थानाधिकारी भी मामले में कार्रवाई करने की बात कह रहे है….लेकिन मृतका का सुसाइड नोट ना मीडिया को जारी किया गया…ना ही सार्वजनिक….. निवाई थानाधिकारी राजेंद्र सिंह शेखावत….
जो विद्यालय महिलाओं-बालिकाओं सशक्त और शिक्षित करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया हो…और अब उसे ही चांदी कूटने का जरिया बना लिया…वनस्थली विद्यापीठ के संचालक और कुलपति आदित्य शास्त्री ने….जी हां यह सच है..फिर उच्चे रसूखों का असर ऐसा किया की…देश के कोने -कोने से छात्राओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया…. और इसके साथ ही शुरू हो गया महिलाओं और बालिकाओं के शोषण का सिलसिला….सूत्रों की माने तो इस विद्यापीठ में अब तक 10 सालों में करीब दो दर्जन सेे ज्यादा बालिकाओं ने आत्महत्या कर ली…और कई छात्राओं के साथ दुष्कर्म,छेड़छाड़ और प्रताड़़ित करने के मामले किसी से छिपे नहीं है….और जिस प्रकार बिते दिन एक ओर छात्रा द्वारा आत्महत्या करने की घटना हुई…उससे तो ऐसा ही लगता है….वहीं जानकार सूत्रों की माने तो बीएससी की छात्रा मोनिका चौधरी बीएससी की छात्रा थी….और अज्ञात कारणों के चलते बिती देर शाम फंदा लगा आत्महत्या कर ली…पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दिए जाने के बाद भी करीब 8 घंटे तक शव फंदे से लटका रहा…पारिवारिक कारणों के साथ विद्यापीठ में अध्यापकों द्वारा भी प्रताड़ित बताई जा रही है…जो झूंझुनूं जिले के इस्माइलपुर गांव निवासी थी…जो शादीशुदा है और इसका पति आर्मी में तैनात है….जिसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है…..लेकिन पुलिस ने सुसाइड नोट को सार्वजनिक करना उचित नहीं समझा…मीडिया ने कॉपी लेनी चाही तो जांच का विषय बता इतिश्री कर ली….अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर क्या वनस्थली विद्यापीठ के संचालकों और शिक्षकों के खिलाफ भी कोई जांच कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी..या फिर यूं ही देश की महिलाएं और छात्राएं यहां आकर काल का ग्रास बनती रहेगी…
पुरूषोत्तम जोशी

error: Content is protected !!