उत्तर मैट्रिक छात्रवृति की राज्य स्तरीय वी0सी0 अटल सेवा केन्द्र पर

निदेशक महोदय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान, जयपुर के पत्र क्रमांक 5416-40 दिनांक 19.08.2016 के अनुसार विभाग द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना में वर्ष 2015-16 के प्राप्त आवेदन पत्रों का महाविद्यालय स्तर पर आ रही कठिनाईयों के निस्तारण के लिए दिनांक 26.08.2016 को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय अटल सेवा केन्द्रो पर वीडियो कान्फ्रेन्स का आयोजन किया जा रहा है जिसमें छात्रवृति प्राप्त करने वाले समस्त शिक्षण संस्थानों (राजकीय/ निजी शिक्षण ) के संस्था प्रधान/प्रधानाचार्य, छात्रवृति के नोडल अधिकारी, तकनीकी कार्मिक /सूचना सहायक/कम्प्यूटर्स आपरेटस के साथ नियत समय पर नियत स्थान पर वी0सी0 में उपस्थित होना सुनिश्चित करें जो शिक्षण संस्थान वी0सी0 में उपस्थित नहीं होगे तथा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति अच्छे से कार्य नहीं कर रहे हैं उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु विभाग द्वारा राज्य सरकार को निवेदन किया जायेगा ।
उपनिदेशक जयप्रकाश चारण ने बताया कि उन्होंने सभी शिक्षण संस्थानो को पत्र एवं दूरभाष द्वारा सूचित कर दिया है साथ ही समाचार पत्र के माध्यम से जिले की सभी उत्तर मैट्रिक छात्रवृति प्राप्त करने वाली शिक्षण संस्थाओं से निवेदन है िक वे नियत समय पर निकटवर्ती ब्लाक स्तरीय अटल सेवा केन्द्र या अजमेर कलक्ट्रेट परिसर में अटल सेवा केन्द्र में पधारने की कृपा करावें जिससे महाविद्यालय स्तर पर आ रही समस्याओं का निराकरण किया जा सके एवं विभाग द्वारा उचित प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके । जिससे उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के लंबित /आक्षेपित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जा सके ।

उपनिदेषक
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
अजमेर

error: Content is protected !!