वित्तीय समावेश का कैम्प शुक्रवार को अरबन हाट में

अजमेर 22 सितम्बर। वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाएँ विभाग के निर्देशानुसार जिले में सघन वित्तीय समावेशन की पहल के लिए शुक्रवार 23 सितम्बर को अरबन हाट बाजार, वैशाली नगर, अजमेर में प्रातः 11 बजे से शिविर आयोजित होगा। जनसाधारण शिविर में पहुंचकर इसका लाभ उठा सकते है। इस शिविर में प्रधानमंत्रा जन धन योजना, प्रधानमंत्रा जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्रा सुरक्षा बीमा योजना, अटल सेवा योजना, प्रधानमंत्रा मुद्रा योजना आदि योजनाओं के प्रति जन सामान्य को जागरूक करने के साथ-साथ शिविर में ही संबंधित कार्य किये जायेंगे।
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक आर.के .जांगिड़ ने बताया कि इन शिविरों में दो तरह से गतिविधियां सम्पन्न होगी। प्रथम शिविर में आधार एवं मोबाईल सीडिंग, रूपे कार्ड वितरण एवं सक्रिय करना, आधार नामांकन, ईमित्रा को परामर्श, वित्तीय साक्षरता, शंका-शिकायत, समाधान, प्रधानमंत्रा जनधन योजनाओं व वित्तीय सेवा विभाग की योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। शिविर में वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता, बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान, बैंक कॉरोस्पोडेंट, ई मित्रा, अग्रणी बैंक कार्यालय तथा स्थानीय बैंकों के प्रतिनिधि उपलब्ध रहेंगे।
अगले चरण में द्वितीय एवं तृतीय शिविर आयोजित किये जायेंगे। इनमें ग्राहकों को क्रेडिट लिंकेज सम्बन्धित परामर्श एवं सहायता दी जायेगी।

error: Content is protected !!