सॉफ्टवेयर में इन्द्राज होगी पषु पालन गतिविधियां

अजमेर में पषुपालन गतिविधियों को सॉफ्टवेयर में इन्द्राज करने के लिए अजमेर सम्भाग स्तरीय तीन दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम दिनांक 19.10.2016 से 21.10.2016 तक किया जाना है। इस प्रषिक्षण कार्यक्रम में अजमेर सम्भाग के अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, नागौर एवं कुचामन सिटी के पषु चिकित्सा अधिकारी/वरिष्ठ पषु चिकित्सा अधिकारी एवं पषुधन सहायक/पषु चिकित्सा सहायक भाग लेंगे। संम्भाग के अतिरिक्त निदेषक (क्षेत्र), डॉ. गोपाल लाल मीणा ने बताया कि सम्भाग के कुल 800 तकनीकी अधिकारी/कर्मचारी इस प्रषिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में राजस्थान पषुधन विकास बोर्ड, जयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डॉ. षैलेष षर्मा ने प्रषिक्षण के मुख्य उद्देष्य पर प्रकाष डालते हुए प्छ।च्भ् ;प्दवितउंजपवद छमजूवता वित ।दपउंस च्तवकनबजपअपजल ंदक भ्मंसजीद्ध के आगामी कार्य योजना के बारे में बताया। प्रषिक्षार्थियों को जयपुर निदेषालय से आये डॉ. मनीष पाटनी व योगेष द्वारा प्रषिक्षित किया गया।
जिले के संयुक्त निदेषक डॉ. ष्याम सुन्दर चन्दावत ने बताया कि अजमेर षहर के आस-पास की संस्थाओं द्वारा प्छ।च्भ् कार्यक्रम हेतु नोडल एजेन्सी उप निदेषक, बहुउद्देषीय पषु चिकित्सालय, अजमेर होगी।
प्रषिक्षण कार्यक्रम में उप निदेषक, डॉ. वाई.पी. राणा, डॉ. नवीन परिहार व डॉ. आलोक खरे भी उपस्थित थे।

(डॉ. एस.एस. चन्दावत)
संयुक्त निदेषक
पषु पालन विभाग, अजमेर

error: Content is protected !!