मुख्यमंत्री को 5 सूत्रीय ज्ञापन भेजकर बेहतर सुविधा देने की कि मांग

आज दिनांक 19 सितंबर को राजकीय विधि महाविधालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एड्वोकेट राजीव भारद्वाज बगरू , छात्रसंघ अध्यक्ष मुरलीधर बेनीवाल के द्वारा मुख्यमंत्री को 5 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन भेजकर पूरी करने की करी मांग।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एड्वोकेट राजीव भारद्वाज बगरू ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व रेयान स्कूल में बच्चे के साथ हुई अमानवीय घटना के बाद सम्पूर्ण राजस्थान के प्राइवेट , सरकारी विधालय के सुरक्षा पर सवालिया निशान उठ रहा है जिस प्रकार बच्चे की एक नृशंघ हत्या की गयी है कही ना कही अन्य स्कूल के बच्चे भी अपने आप को असुरक्षा , डर सा महसूस कर रहे है। जिस बच्चे के साथ यह घटना घटित हुई है उस पर त्वरित कार्यवाही हुई परन्तु आज भी कई ऐसे विधालय है जहाँ बच्चे और अभिभावक अपने आप को असुरक्षित है।
निम्न मांगो को जल्द किया जाये पूरा।
1. सभी राजकीय, प्राइवेट स्कूल में पृथक पृथक टॉयलट का निर्माण हो और संस्था प्रधान को पाबंद किया जाये समय समय पर उन पर नजर रखे।
2. सभी राजकीय , प्राइवेट विधालय में प्रवेश द्वार पर एक कर्मचारी की नियुक्ति हो और उनका आने जाने वालो का रजिस्टर पूरा किया जाये।
3. सभी राजकीय , प्राइवेट विधालय में मुख्य द्वार और अन्य उपयुक्त स्थान पर कैमरे लगाए जाये।
4. सभी विधालय में कार्यरत कर्मचारियों का पुलिस के द्वारा वेरिफिकेशन कराया जाये उनका सम्पूर्ण डाटा हो।
5. बाहरी अभिवावकों के द्वारा लगाए गए निजी , गैर सरकारी वाहन में भेजा जाए तो उस वाहन , वाहन चालक सम्बन्धीत दस्तावेज भी विधालय में जमा कराए जाये।
इन सम्पूर्ण मांगो को जल्द से जल्द पूरा किया जाये ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावर्ती नही हो।
ज्ञापन भेजने वालो में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एड्वोकेट राजीव भारद्वाज बगरू , छात्रसंघ अध्यक्ष मुरलीधर बेनीवाल ,छात्रनेता रचित कच्छावा , उपाध्यक्ष दीपक दायमा , महासचिव हिम्मत सिंह सोलंकी , सचिव पप्पूराम कुमावत, अनुज माथुर , पंकज सोनी , सतवीर सिंह पट्टीवाल , मयंक शर्मा, आदि ।

error: Content is protected !!