शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं का सम्मान

अजमेर, 14 अक्टूबर। श्री प्रेम सिंह बाजौर, अध्यक्ष, राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति राजस्थान, जयपुर द्वारा तहसील क्षेत्रा केकडी के शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं के गांव निम्नानुसार जाकर सम्मानित किया तथा बताया कि 01.04.1999 से पहले के शहीद परिवार में खून के रिश्ते के एक सदस्य को यदि पूर्व में नौकरी नही मिली तो उन्हे नौकरी दिलवायी जाएगी, अगर शहीद की मूर्ति स्थापित नही की गई है तो माननीय मंत्री महोद्य स्वयं के खर्चे से मूर्ति की स्थापना करायेगें तथा जिन शहीदों के नाम से विद्यालय का नामकरण नही हुआ है उनके नामकरण की कार्यवाही करवायेगें इसका प्रस्ताव बनाकर अपनी सिफारिष के साथ उन्होने माननीय मुख्यमंत्राी महोद्या से अनुमोदन हेतु भिजवाया है जिसकी मुख्यमंत्राी महोद्या द्वारा शीघ्र घोषणा किये जाने की सम्भावना है। उन्होने यह भी बताया कि राज्य में कुल 1600 शहीद है जिनमें से 500 शहीदो की मूर्ति स्थापित है शेष 1100 शहीदो की मूर्तिया स्थापित होना शेष है । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गांव देदूला में श्रीमती कंवरी बानो पत्नि शहीद सुभान, नसीराबाद में श्री हंसराज गुर्जर भाई शहीद ताराचन्द गुर्जर , गांव जूनिया में श्रीमती सीता माता शहीद दीपक गांव मेहरूकलां में श्रीबाबूलाल भाई शहीद देवाराम, गांव सावर में श्री अक्षयराज सिंह भाई शहीद भगवान सिंह, गांव टांटोती में श्री छोटू गुर्जर भाई शहीद भोलाराम गुर्जर , गांव करवई में श्रीमती रसीदा पत्नि शहीद भॅंवरू खॉंें गांव कानाजी का खेडा में श्रीमती गुलाबी बेगम पत्नि शहीद सांवला एवं गांव गोपालसागर में श्री किषन सिंह पुत्रा शहीद देवीसिंह को शाल ओढाकर सम्मानित किया व शहीदों के परिवार वालो की समस्याओं से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रा प्राप्त कर सम्बन्धित विभागो को उन पर त्वरित कार्यवाही कराने का निर्देश प्रदान करने का आश्वासन दिया गया ।
दिनांक 15.10.2017 को माननीय अध्यक्ष, राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति राजस्थान, जयपुर का भ्रमण कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा सर्वप्रथम नाका मदार उसके पश्चात जिलावडा , भामोलाव , बालापुरा, बुहारू, चंग पिंगलोद,, तितयारी एवं बडलिया।

error: Content is protected !!