औद्योगिक क्षेत्रों में शराब की दुकानें लगाने पर उद्यमी का होगा आवंटन रद्द

अजमेर 26 अक्टूबर। जिले के औद्योगिक क्षेत्रों में शराब की दुुकानें खोले जाने पर उद्यमी को भूखण्ड का आवंटन रद्द किया जाएगा।

यह निर्देश जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में गुरूवार को आयोजित जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक में प्रदान किया गया। श्री गोयल ने कहा कि जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में उद्यम के प्रयोजनार्थ आवंटित भूखण्ड में शराब की दुकानें खोले जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। दुकान को हटवाने के लिए आवंटी को नोटिस जारी किया जाएगा। नोटिस के उपरान्त दुकान नहीं हटाने की स्थिति में उद्यमी को आवंटित भूखण्ड का आवंटन निरस्त किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि रिको के द्वारा नरबदखेड़ा में औद्योगिक क्षेत्र के लिए आवंटित भूमि पर से तुरन्त प्रभाव से अतिक्रमण हटाया जाए। साथ ही रघुनाथपुरा औद्योगिक क्षेत्र में की अप्रोच रोड के संबंध में 15 दिवस में कार्यवाही अमल में लायी जाए। गेगल, ब्यावर, केकड़ी एवं किशनगढ़ के औद्योगिक क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा अलग-अलग तकमीना तैयार किए जाएंगे।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चौहान, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुत श्री अशोक कुमार, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल, रिको के श्री ए.के.गुप्ता, संभाग खादी अधिकारी श्री अशोक कुमार जैन, लघु उद्योग भारती के श्री दीपक शर्मा सहित औद्योगिक संघों के प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ.सत्यपाल सिंह का यात्रा कार्यक्रम

अजमेर 26 अक्टूबर। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास, नदी विकास, जल संसाधन एवं गंगा पुनरूद्धार राज्यमंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह शनिवार 28 अक्टूबर को सायं 7.30 बजे अजमेर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। वे रात्रि 8 बजे ऋषि उद्यान में आयोजित होने वाले 134वें ऋषि बलिदान समारोह में भाग लेंगे। डॉ. सिंह रविवार को प्रातः 7.45 बजे जयुपर के लिए प्रस्थान करेंगे।

आरसीएमएस पोर्टल के संबंध में वीसी 2 नवम्बर को

अजमेर 26 अक्टूबर। राजस्व मण्डल द्वारा आरसीएमएस पोर्टल के संबंध में वीसी का आयोजन 2 नवम्बर को सायं 4 बजे किया जाएगा।

राजस्व मण्डल के उप निबंधक श्री सुरेश सिंधी ने बताया कि डिजीटल राजस्व मण्डल कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य के समस्त अधिनस्थ राजस्व न्यायालयों में संचालित रेवेन्यू कोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम (आरसीएमएस) के सुचारू संचालन के लिए 2 नवम्बर को वीसी आयोजित की जाएगी। इसमें राजस्व निर्णयों को आरसीएमएस पोर्टल पर ऑनलाइन करने के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी। वीसी में राजस्व मंत्री एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व विभाग उपस्थित रहेंगे। इस विडियो कॉफ्रेंस में राज्य के समस्त संभागीय आयुक्त, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला कलक्टर, राजस्व अपील प्राधिकारी, उपखण्ड अधिकारी, सहायक कलक्टर एवं जिला बार एसोशिएशन के अध्यक्ष भाग लेंगे। जिला मुख्यालय स्थित एनआईसी वीसी रूम से वीसी होगी।

पुष्कर मेले के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

अजमेर 26 अक्टूबर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला 2017 के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।

जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। जिला रसद अधिकारी श्री संजय कुमार माथुर को 28 अक्टूबर को उद्घाटन समारोह स्थल मेला मैदान के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। कृषि विभाग के उप निदेशक श्री वी.के.शर्मा तथा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री तेजपाल उपाध्याय को मेला कैम्प एवं पुष्कर सरोवर के घाटो पर प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक तैनात किया गया है। तहसीलदार श्री प्रदीप चौमाल मेला मैदान में रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक नियुक्त रहेंगे।

उन्होंने बताया कि मेला अवधि में एकादशी, कार्तिक पूर्णिमा एवं मेला समापन समारोह के अवसर पर उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री सुरेश चावला को गउ घाट (मर्दाना), चीर घाट, रेगरान घाट, गांधी घाट, जगन्नाथ घाट, श्रीमती सुमन देवी को गउ घाट (जनाना), डॉ. सूरज सिंह नेगी को ब्रह्मा मन्दिर, श्री राजेन्द्र सिंह शेखावत को ब्रह्म घाट, सावित्री घाट, परसराम घाट, तरनी घाट, कल्याण घाट, राज बोहरा घाट, इन्द्रेशवर घाट, श्री अशोक कुमार चौधरी को बद्री घाट, अस्थल घाट, नगर पालिका घाट, गणगौर घाट, राम घाट, मुक्ति घाट, नगर घाट, श्री पीयुष को वराह घाट, बंशी घाट, मुरली घाट एवं रामावतार कुमावत को ग्वालियर घाट, इन्द्र घाट, चन्द्र घाट, महादेव घाट, छतरी घाट पर लगाया गया है। इसी प्रकार तहसीलदार श्री सुभाष चंद हेमानी को यज्ञ घाट, भरतपुर घाट, छींक माता घाट, अमरनाथ घाट, हाड़ा घाट, दाधिच घाट, नायब तहसीलदार श्री शैलेन्द्र सिंह चौधरी को गुर्जर घाट, कोटा घाट, चौड़ी पैड़ी घाट, सीकर घाट, वल्लभ घाट, स्वरूप घाट, बूंदी घाट, श्री नरेन्द्र सिंह पंवार को सप्तऋषि घाट, जोधपुर घाट, कृष्ण घाट, नाथ गलीचा घाट, श्री महेश दत्त शर्मा को जयपुर घाट, किशनगढ़ घाट, बंगला घाट तथा श्री भंवर लाल भारती को नृसिंह घाट, विश्राम घाट, कुर्मांचल घाट एवं झूलेलाल घाट के लिए तैनात किया गया है। ये प्रातः 5 बजे से सूर्यास्त तक अपनी ड्यूटी अंजाम देंगे।

उन्होंने बताया कि मेला मैदान में 4 नवम्बर को समापन समारोह के लिए जिला रसद अधिकारी श्री संजय कुमार माथुर को प्रभारी नियुक्त किया गया है। इनके सहयोग में तहसीलदार श्री नरेन्द्र सिंह सोलंकी और श्री रामकिशोर मीना रहेंगे। तहसीलदार श्री संदीप अरोड़ा सावित्री माता मन्दिर, रोपवे एवं दड़ा क्षेत्र में ड्यूटी देंगे।

मतदाता सूचियों को विशेष पुर्नरीक्षण कार्यक्रम 30 अक्टूबर से

अजमेर 26 अक्टूबर। अजमेर जिले में एक जनवरी 2018 के संदर्भ में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम 30 अक्टूबर से 20 नवम्बर तक आयोजित होगा।

जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि जिले में एक जनवरी 2018 को मतदान की पात्रता प्राप्त करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत किया जाएगा। इसके साथ ही एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे। इस संबंध में युवाओं को जाग्रत करने के लिए शिक्षा संस्थानों में नोडल अधिकारी नियुक्त कर पंजीकरण करवाया जाएगा।

भारत निर्वाचन आयोग के प्रमुख सचिव का यात्रा कार्यक्रम

अजमेर 26 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग के प्रमुख सचिव श्री आर.के.श्रीवास्तव रिवीजन एण्ड प्री रिवीजन एक्टिवीटी पर चर्चा के लिए 31 अक्टूबर सायं को अजमेर पहुंचेंगे। वे एक नवम्बर को नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

error: Content is protected !!