नसीराबाद नगर पालिका के वार्डों को स्थानान्तरण के लिए प्रस्ताव पारित

अजमेर, 28 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की पहल पर रक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नव गठित नसीराबाद नगर पालिका के कंटोनेंट बोर्ड के वार्ड संख्या 4,5,6 व 7 तथा वार्ड संख्या 1,2,3 व 8 के सिविल नोटिफाईड एरिया को स्थानानान्तरण करने की कार्यवाही प्रारम्भ हो गई है। इसके लिए शनिवार को विशेष बैठक में वोटिंग के माध्यम से प्रस्ताव पारित किया गया।
नव गठित नसीराबाद नगर पालिका के वार्ड संख्या 4,5,6 व 7 का सम्पूर्ण क्षेत्र तथा वार्ड संख्या 1,2,3 व 8 के सिविल नोटिफाईड एरिया को स्थानान्तरित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा रक्षा मंत्रालय केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था। जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद कंस्लटेशन प्रोसेस प्रारम्भ होने के क्रम में कंटोनेंट बार्ड नसीराबाद द्वारा विशेष बैठक रखी गई थी। जिसमें इस प्रस्ताव पर चर्चा हुई। चर्चा उपरान्त वाटिंग के माध्यम से उक्त प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में बिगे्रडियर श्री गगनदीप चीमा कंटोनेंट बोर्ड के सीईओ श्री एच.एस.मीना, सिविल एरिया कमेटी के अध्यक्ष श्री योगेश सोनी, नसीराबाद के विधायक श्री राम नारायण गुर्जर, कंटोंनेंट बोर्ड के सदस्य एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चौहान सहित नगर पालिका के मनोनीत सदस्य एवं पार्षदगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!