कोर कमेटी की बैठक 5 नवम्बर को

वेतन आयोग विसगतियो हेतु लिया जायेगा निर्णय

राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद की कोर कमेटी की बैठक राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ भामस के प्रदेष कार्यालय जयपुर में 5 नवम्बर 2017 को होगी। परिषद के प्रदेष कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि बैठक में भामस के जी0ई0एन0सी0 प्रभारी भी उदयराव पटवर्घन भी मौजूद रहेगे ।
परिषद के प्रदेष महामंत्री रणधीर सिंह कच्छावा ने कहा कि बैठक में सरकार द्वारा वेतन आयोग में मंत्रालयिक संवर्ग की वेतन विसंगतियो की उपेक्षा की गई है वेतन आयोग में संगठन की प्रमुख मांग चयनित वेतनमान में (।ब्च्) ग्रेड पे 3600 को विलोपित कर 4200 दी जाकर तीसरे पद (सहायक प्रषासनिक अधिकारी) को ग्रेड पे 4800 दिया जाकर राजपत्रित नहीं गया है। सरकार द्वारा पूर्व अधिसूचना 01.07.2013 को भी निरस्त नहीं किया गया है जिससे ग्रेड पे 1700 से 2800 व 4800 में वेतन पाने वाले कर्मचारियो केे वेतन में वेतन कम होकर कटौती की जा रही है, वेतन आयोग को केन्द्रानुसार 01.01.2016 से लागू नही कर नगद भुगतान नहीं किया जा रहा है उपरोक्त सभी विषयो पर विस्तृत चर्चा की जाकर आगामी रणनीति बनाई जायेगी ।

(रणधीर सिंह कच्छावा)
प्रदेष महामंत्री

error: Content is protected !!