भारत के विवादित धर्मगुरु

डॉ. जुगल किशोर गर्ग
डॉ. जुगल किशोर गर्ग

हमारा देश को संतों -साधुओं के देश के रूप में भी जाना जाता है |हमारे देश में तथागतित धर्म गुरु, योग गुरु अपार धन सम्पदा, एश्वेर्य एवं सुख सविधा के मालिक हैं, इनमें से कुछ लोग धन की हेराफेरी, महिलाओं से अभद्र व्यवाहर,बलात्कार की घटनाओं की वजह से समाचारों की सुर्खीयां बन जाते हैं तो कुछ पर हत्या के सगीन आरोप भी लगते हैं |कुछ अपने आपको कानून से ऊपर समझते हैं तो कुछ को राजनेताओं का प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष सरंक्षण प्राप्त होता है |

संत रामपाल-
सतलोक आश्रम (1999) के 63 वर्षीय संत रामपाल (जो एक कनिष्ट इंजीनियर थे ) कुछ समय पूर्व संत रामदेवान्न्द के सम्पर्क में आये थे | धीमे धीमे उन्होनें हरियाणा में अनेको आश्रम खोल दिए | रामपाल का आश्रम बरवाला (हरियाणा ) ग्राम में 12 एकड़ में फेला हुआ है |
विवाद
2006 मे उनका आर्यसमाजीयों के साथ विवाद हो गया, इस विवाद में एक आदमी की मोत भी हो गई | इस घटना के बाद उनपर अदालत की मानहानि, हत्या और हत्या की साजिश में शामिल होने के मुकदमें दायर किये गये, इन मुकदमों की सुनवाई के दोरान लगातार 42 बार वें अदालत में हाजिर नहीं हुए थे | ऐसा बताया जाता है कि हरियाणा, उ.प्र,राजस्थान, म.प्र. में ही उनके 25 लाख अनुयायी हैं | फेस बुक एवं यू-ट्यूब पर इनके हजारों फोलोवर हैं |
गत 10 दिनों से रामपाल के आश्रम के इर्दगिर्द हिंसक वारदातें हो रही थी क्यों कि उनके समर्थक आश्रम में प्रवेश करने से पुलिसकर्मीयों को रोक रहें थे ये पुलिसकर्मी अदालत के आदेशों की पालनार्थ रामपाल को आश्रम से गिरफ्तार करना चाहते थे, करीब 56 घन्टों की मशगत के बाद रामपाल को गिरफ्तार किया जा सका, इस दोरान 6 भक्तों की जान भी चली गई सेकड़ो घायल भी हो गये सरकारी खजानें से करोड़ों रुपये खर्च भी हुए, शांती भगं के हालात भी बने |.

आसाराम बापु-
आसाराम के लगभग 425 आश्रम एवं 50 से अधिक गुरुकुल देश भर में हैं, उनके लाखों अनुयायी देश-विदेश में है |
विवाद
1:आसाराम पर अपने जोधपुर के आश्रम के भीतर 16 वर्षीय बालिका के योन शोषण का गम्भीर आरोप है एवं इसी आरोप मे वे गत कई माह से सलाखों के पिछे हैं, उन पर लगे आरोप को देखते हुए उनको अभी तक जमानत भी नहीं मिली है, उनके पुत्र भी जेल में ही है |
2:16 दिसम्बर की दुखदायी,भयावह बलात्कार की घटना पर भी उनकी प्रतिक्रिया पर उनकी बहुत आलोचना हुई थी | आसाराम अपनी गिरफ्तारी को राजनेतिक रगं देने की कोशिश भी की एवं अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया |.
3:कंपनी मामले के विभाग ने उनके बेटे पर 700 करोड़ मूल्य की जमीन हड़पने का आरोप लगाया था, मंत्रालय इसकी जाँच कर रहा है |.
4:साबरमती नदी के किनारे स्थित उनके आश्रम के समीप नदी के किनारे पर दो बच्चों के शव सन 2008 मै रहस्मय अवस्था में मिले थे इस मामले में भी इन दोनों पर मुकदमा चल रहा है

स्वामी नित्यानंद
स्वामी नित्यानंद विश्व के उन 100 व्यक्तियों में से जो उनकी आध्यात्मिक एवं मेडीटेशन प्रतिभा के लिये जाने जाते हैं | ऐसा कहा जाता है कि उनके कार्यक्रमों को यू ट्यूब पर लगभग एक करोड़ चालीस लाख व्यक्ति देखते हैं,उन्होंने 27 भाषाओं में 300 से अधिक पुस्तकें लिखी हैं |
विवाद
1: एक टीवी चेनल ने स्वामीजी को एक अभीनेत्री के साथ आपत्तिजनक अवस्था में लिप्त होने का विडीयो दिखाया इस विडीयो को देखने के बाद जनसाधारण में तीर्व प्रतिक्रिया हुई एवं उनके खिलाफ प्रदर्शन हुए | जिन लेनिन करुप्प्न ने इस सेक्स स्केंडल को सार्वजनिक किया था, उनको नित्यानंद के आश्रम के मेनेजर की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया, आश्रम वालों ने करुप्प्न पर आरोप लगाया कि करुप्प्न ने विडीयो को गुप्त रखने के लिये धन माँगा था |
2: इंडियन-अमेरिकन अर्थी राव ने ने जून 2012 मे भारतीय चेनलों के सामने आकर बताया कि स्वामीजी ने उनके साथ कई बार वर्षों तक बलात्कार कर योन क्रीड़ायें की थी | नित्यानंद ने इससे इनकार किया |

बाबा रामदेव
बाबा रामदेव को योग के प्रसार के लिये जाना जाता है | बाबा ने अपने शिविरों का भरपूर उपयोग अपनी राजनितीक विचार धारा को प्रचारित करने मे किया, बाबा ने अभद्र भाषा के प्रयोग से भी परहेज नहीं किया, संतों की शालीन भाषा के विपरीत उनकी भाषा हमेशा विवादस्पद रही |
विवाद
जून 2011 में दिल्ली में उनके आन्दोलन के समय पुलिस-कानून से बचने के लिये बाबा सलवार कमीज़-दुपट्टा पहन कर भागे थे |
1:तहलका पत्रिका ने बाबा द्वारा की गई अनेको वित्तीय अनियमीता का भंडा भोड़ किया और बाबा पर टेक्स चोरी,किसानों की भूमी का जब्बरदस्ती अधिग्रहण एवं क्रषी उपयोग हेतु बिजली का व्यापारिक उपयोग के गम्भीर आरोप भी लगाये |
2: सीपीएम की नेता व्रन्दा करात ने बाबा की दिव्य फार्मेसी पर अपनी दवाईयों में मानव-पशु की हडीयों के प्रयोग का आरोप लगाया|
3:बाबा अपने प्रवचनों में कहते रहें है कि प्राणायाम के नियमित अभ्यास से 6से 9 माह में सभी तरह के कैंसर को ठीक किया जा सकता है |
4:बाबाजी AIDS जैसी बीमारी का शर्तिया इलाज भी योग को बताते हैं |
5: बाबा चाहते हैं कि स्कूलों में योन शिक्षा की जगह योग शिक्षा दी जाये,सरकार बालकों के दिमाग को योन शिक्षा से भ्रमित करने से बाज आये
बाबा के योग शिविरों में प्रवेश हेतु साधारनतया शुल्क लिया जाता है |
हमारी संस्क्रती में संतो से यह अपेक्षा रक्खी गई है कि वे सयंत, भद्र, मधुर वाणी का प्रयोग कर समाज के सामने आदर्श प्रस्तुत करेगें |

स्वामी अग्निवेश
आर्यसमाजी स्वामी अग्निवेश ने 2011 में विवादित टी.वी कार्यक्रम “बिग बॉस के अन्दर तीन दिन गुजारे थे, उनका कहना था कि वे ऐसा लोगों का भ्रष्टाचार सहित सामाजिक समस्याओं जागरूक करने के लिये कर रहें हैं | स्वामीजी ने अन्ना हजारे के आन्दोलन मे भाग लिया किन्तु कुछ समय बाद विवादों के कारण उससे अलग हो गये |
विवाद
1: अन्ना के आन्दोलन के समय उन पर मंत्री के साथ साठ-गाठ करने के आरोप लगे जिनका स्वामीजी ने खंडन किया |
2: स्वामीजी ने पुरी के जगन्नाथ मन्दिर में गेर हिंदुओं के प्रवेश का समर्थन किया जिसकी हिंदूवादी तत्वों और पुजारियों ने तीर्व विरोध कर उनके पुतले जलाये |
3:अपनी एक जम्मू की यात्रा के समय अमरनाथ के शिवलिंग को मात्र एक भोगोलिक फेनोमेनन कह कर अप्रत्यक्ष अमरनाथजी की यात्रा के ओचित्य पर सवाल उठाया, इस पर भी उनकी आलोचना हुई, उच्चतम न्यायलय ने भी उनकी हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करने के लिये भर्त्सना की |

आचार्य रजनीश
20वीं शदी के विवादित आध्यात्मिक गुरुओं में आचार्य रजनीश (ओशो) का नाम प्रमुखता से लिया जाता है. वे समाजवाद, गांधीजी एवं धर्म के औधोगिकरन के आलोचक थे | वे सेक्स के खुल्लेपन के हामी थे, लोग उन्हें सेक्स गुरु भी कहते हैं | ओशो की एक भूतपूर्व सचिव (माँ आनन्दशीला )के अनुसार ओशो अपने स्वयं के विचारों के अनुरूप समाज और नियमों का निर्माण करना चाहते थे , वे नई नई कारों के शोकिन थे | फिल्म अदाकारा प्रवीन बाबी एवं अभिनेता विनोद खन्ना उनके शिष्य एवं अनुगामी थे |
विवाद
1. 1981 में उनके पूना आश्रम के बारे मे उपजे विवाद की वजह से ओशो अमेरिका चले गये, वहां पर 1985 मे इमीग्रेशन नियमों के उल्ल्घन के आरोप लगे और इसके फलस्वरूप उन्हें वहां से निष्काषित कर दिया गया |
2. 1969 में आयोजित दूसरी विश्व हिन्दू कांफ्रेंस मे उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म जो जीवन-लाइफ को दुखों से परिपूर्ण एवं अर्थहीन बताता है और जीवन में घ्रणा का संदेश देता है वह अमान्य है, ओशो के अनुसार जीवन जीना एक कला है और हर एक को इसका लुत्फ़ लेना चाहिए |
3.ओशो की कार्य विधियाँ सदेव आलोचना ग्रस्त रहीं |उनकी सन्यासीनियों पर भी नशे की ड्रग लेने के आरोप भी लगे |
उनकी पुस्तक “सम्भोग से समाधी तक “ विवादग्रस्त रही |

चन्द्रास्वामी
विवादास्पद तांत्रिक चन्द्रास्वामी के पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हाराव से घनिष्ट सम्बंध थे, राजनितीक उतार-चढाव् का उनकी वित्तीय स्थिती से गहरा सम्बंध रहा था |
विवाद
1:एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED ) ने उन पर 13 मामलों में फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के उल्ल्घन के मामलो के लिये उच्चतम न्यायलय के आदेशों की अनुपालना मे लगभग 9 करोड़ रुपयों की शास्ति (पेनल्टी ) लगाई थी |
2. लन्दन के एक व्यापारी के साथ $100000 धोखाधड़ी के मामले मे उन्हें 1996 में गिरफ्तार किया गया था |
3. राजीव गाँधी हत्याकांड के मामले मे जस्टिस जैन ने उनके शामिल होने और हत्यारों की वित्तीय मदद करने के बारे में शंका जताई थी, सीबीआई उनके हत्याकांड मे लिप्त होने के बारे में तहकीकात कर रही थी |

जयेन्द्र सरस्वतीं
जयेन्द्र सरस्वती कांची कामकोटी पीठम के 69वें शंकराचार्य हैं, उन्हीं के अनुरोध पर तमिलनाडू सरकार ने मन्दिरों में जानवरों की बली पर रोक लगाई थी एवं बलात धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून भी बनाया | 1987 में चतुर्मास व्रत के समय वे मठ छोड़ कर कई मास तक अज्ञात जगह चले गये थे |
विवाद
सितम्बर 3, 2004 को कांचीपुरम के वर्दराजपेरुमल मन्दिर के मेनेजर संकरारमण की हत्या के मामले में जयेन्द्र सरस्वती एवं उनके सहयोगी विजेंयेंद्र मुख्य आरोपी हैं |
चेन्नई के ऑडिटर श्री राधाकृष्णन ने उन पर कांचीपुरम के कामाक्षी मन्दिर का 83 Kg सोना गायब करवाने का आरोप लगाया था,उनके अनुसार जयेंन्द्र ने उनकी हत्या करवाने का प्रयास किया था, इस मामले में भी उन पर मुकदमा चल रहा है |

बाबा गुरमीत राम रहीम
सामाजिक-आध्यात्मिक सघंटन डेरा सच्चा सौदा ने विश्व गिनेस बुक में अनेको कीर्तिमान स्थापित किये हैं, इसी संस्था के प्रमुख श्री गुरमीत राम रहीम हैं |
उत्तराखण्ड में भयंकर तबाही के बाद हजारो विधवाओं के पुनर्वास हेतु बाबा ने घोषणा की थी उनके डेरे के 1500 युवक उनसे विवाह करेगें |
बाबा और उनके अनुयायीयों ने अमेरिकन सोसाइटी ऑफ़ इकोकार्डियोग्राफी के सहयोग से अधिकतम कार्डियो इको टेस्ट करवाने का कीर्तिमान स्थापित किया है |
विवाद
1.सरकारी वकील संजय निरुपम ने आरोप लगाया था कि 25 जून, 2008 के दिन बाबा के निजी सुरक्षा गार्ड ने निर्मल लाइफ स्टाइल माल,मुलुन्द मुम्बई मे भीड़ पर गोलियां चलाई जिससे बलकार सिंह की मोत हो गई,हालाँकि सबूतों के अभाव मे कोर्ट ने अभियुक्तों को बरी कर दिया |
2: बाबा ने सिखों के दसवें गुरु गोविन्दसिंह के समान पोशाक पहन कर अपने भक्तों को अमृत पिलाया, बाबा के इस कृत्य पर सिख समुदाय आक्रोशित हुआ एवं उनके खिलाफ धरने-प्रदर्शन किये गये |
3: पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायलय ने बाबा के एक अनुयायी के इस आरोप पर कि बाबा ने उसकी पत्नी के साथ बुरी नजर से छेड़-छाड़ की को ध्यान में रख कर बाबा से स्पष्टीकरण माँगा |
4: तहलका ने अपनी तहकीकात से बाबा पर बलात्कार एवं हत्या के आरोप लगाये | .

सत्यसाई बाबा—
पुत्तापार्थी के सत्यसाई बाबा के अनुयायी लगभग 126 देशों में हैं एवं उनकी संख्या लाखोँ में है | और उनके भक्त्त बाबा को भगवान सत्यसाई बाबा कहते हैं | बाबा ने कई उच्च कोटी के अस्तपताल बनवाये जहाँ पर मुफ्त में इलाज किया जाता है,बाबा ने अनेको स्कूल-कॉलेज भी खोले |
विवाद
बाबा का निधन 2011 में हुआ | बाबा पर झूटे चमत्कार, योनशोषण के भी आरोप लगे जिनका बाबा के भक्तों ने पुरजोर से खंडन किया | देश और विदेश में अनेक लोगों ने उनके चमत्कारों को महज एक जादुई ट्रिक बताया | किन्तु इन सब आरोपों के बावजूद भक्तों का उनमे अटूट विश्वास बना रहा |
सत्यसाई बाबा ट्रस्ट में तथाकथित दान के नाम पर जमा 40000 करोड़ की राशी के दुरुपयोग के आरोप भी बाबा पर लगे | बाबा के निधन के बाद ट्रस्टीयों को बाबा निजी कक्ष के अन्दर 11.5 करोड़ नगद,98 किलोग्राम सोना और 307 किलोग्राम चांदी प्राप्त हुई इस रकम एवं मूल्यवान वस्तुओं को गिनने मे ही 36 घंटे लगे |
उपरोक्त्त धर्म गुरुओं के साथ यदा कदा कई अन्य विवादस्प्स्द धर्म गुरुओं के नाम भी समाचारों की सुर्खीयाँ बनते हैं इनमे से निर्मल बाबा, संत जेर्नेलसिंह भिंडरावाले आदि के नाम गिनाये जासकते हैं |
सकंलन कर्ता—डा.जे. के. गर्ग

3 thoughts on “भारत के विवादित धर्मगुरु”

  1. सर
    ये सूची अधूरी है ।बहुत से ज्ञात अज्ञात फर्जी बाबा जैसे लोग कई अनेतिक कार्यों में लगे हैं ।बाबा ही क्यों कई मौलवी व् पादरी भी यौन शोषण के कैसों में लिप्त पाये जा रहे है । कई समाचार पत्रों में इनके समाचार रोज ही छाप रहे हैं ।

Comments are closed.

error: Content is protected !!