बलराम हरलानी ने बताया कि Work From Home की permission छोटे व्यापारियों व दुकानदारों को भी दी जाये । ताकि उनके परिवार पर आर्थिक संकट ना आ सके । कुछ ऐसा temporary arrangements किये जाये जिससे प्रभावित क्षेत्र के दुकानदार व व्यापारी social distancing व अन्य सभी सरकारी आदेशों की पालना करें और अपने अपने घर से व्यापार को गति दे सके । अगर उनका business cycle रूक गया तो उन्हें वापस चालू करने या पटरी पर लाने में बहुत समय लग जायेगा । व उनके गौदाम व दुकानों में पडा माल खराब भी नहीं होगा ।
Global विचारधारा work from home से व्यापारी व छोटा दुकानदार क्यों वंचित रहें प्रशासन को शीघ्र ही कुछ निर्णय लेने चाहिये ।
सभी व्यापारी भाई प्रशासन से कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में 2 घंटे की ढील चाहते हैं ताकि वह दुकान में जाकर उसकी देखरेख कर सकें और अगर कोई माल जो खराब होने की स्थिति में है उसे घर या अन्यत्र ले जा सके ताकि अधिक नुकसान ना हो ,और हम आपके माध्यम से कलेक्टर साहब से यह निवेदन करते हैं की कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में व्यापारियों की परेशानी को समझते हुए 2 घंटे की ढील दी जाए। जिसमें एक साथ सभी दुकानों को ढील न देकर 10 10 के स्लॉट में ढील दी जाए ताकि दुकानदार अपनी दुकान पर जाकर उसकी देखभाल कर सके और कोई माल खराब हो रहा हो तो उसका निस्तारण कर सके।और अंत में व्यापारियों ने महाराष्ट्र में संतो की हुई हत्या की निंदा भी की और उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा।