अटल जी का सपना पूरा करती भाजपा तो अमर हो जाती

विनीत जैन
विनीत जैन
उमा भारती जी का एक बयान आया है जिसमे उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार यानी मोदी सरकार अटल जी का सपना पूरा कर रही है , में याद दिला दु की अटल जी का सबसे महत्वपूर्ण सपना नदियो को एक करने का था जिसके लिए उन्होंने अपनी सरकार जाने से पहले वादा भी किया था यदि मोदी सरकार वाकई गंभीर है अटल जी के सपने को लेकर तो उसे नदियो को जोड़ने को लेकर सबसे पहले कोई योजना बनानी थी परंतु आज तीन साल से ऊपर का समय गुजर चुका है कोई योजना नही है नदियो को जोड़ने की
इस साल को ही ले लो राजस्थान में कई जगह बाड़ आई है और कई जगह सामान्य से भी कम बारिश हुई है परंतु नदियो को जोड़ने की कोई योजना न होने से ये विसंगती बनी हुई है और जिस जगह बारिश की मेहरबानी हो गयी वो खुशहाल ओर बाकी बेहाल इसलिए अटल जी की योजना थी नदियो को जोड़ने की ,
अटल जी यदि स्वस्थ होते तो कई योजनाएं बताते जिससे जनता को फायदा होता , पूरे देश मे 6 लेन सड़क उन्ही की देन है , आज मोदीजी आप उपलब्धि के तौर पर क्या बताओगे , अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि मोदी सरकार अटल जी की योजनाओं पर पानी फेरती नजर आती है मोदीजी यदि आपने सिर्फ पैसा इकठ्ठा करने का लक्ष्य नही छोड़ा ओर अटल जी की योजना पर कार्य नही किया तो जिस जनता ने अटल जी जैसे इंसान को दूसरा मौका नही दिया वो शायद ही आपको दूसरा मौका दे

जिस वक्त अटलजी की सरकार थी उस वक़्त भी अटल जी के सामने कोई चुनोती नही थी और कोई व्यक्तित्व नही था जो अटल जी का मुकावला कर पाता परंतु फिर भी अटल जी हार गए और कांग्रेस की सरकार बन गयी

आज तो मोदिजी से व्यापारी दुखी , नोकरी पेशा दुखी ,किसान दुखी कोई खुश नही है फिर कैसे माने की आप वापसी करोगे थोड़ा विचार करे आज जिस तरह महंगाई बढ़ रही है पेट्रोल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम होने के वाबजुद बाजार में दाम कम नही होते ,ओर उस पैसे को कही जनता के काम मे भी नही लगाया जा रहा तो जनता निराश होगी ही थोड़ा विचार करे और जनता के हित के निर्णय ले अन्यथा जनता बड़ी निष्ठुर है जिसने बड़े बड़े राजाओ का राज पाट छीन लिया है फिर आप कहाँ ठहरते हो सोचो जरा

विनीत जैन
न्यूज़ फ़्लैश
अजमेर संभाग
8107474391

error: Content is protected !!