इराक में मुस्लिमों के पवित्र त्योहार बकरीद के दौरान हिंसा की विभिन्न घटनाओं में कम से कम 12 लोग मारे गए। पूरे विश्व में बकरीद का त्यौहार मनाया जा रहा है। अल जजीरा ने पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि बगदाद के शहर ताजी में शनिवार को बस में रखे बम के विस्फोट से कम से कम पांच यात्रियों की मौत हो गई। इस घटना में 12 लोग घायल भी हुए।
चिकित्सकों के अनुसार गम्भीर रूप से घायलों की संख्या अधिक होने के कारण मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। बगदाद के मामेल शहर में बम विस्फोट से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हुए।
मोसूल शहर में शबाक समुदाय को निशाना बना कर किए गए एक अन्य हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए। किरकुक प्रांत के तुज शहर में कार बम विस्फोट होने से नौ लोग घायल हो गए।