सऊदी अरब में दो भारतीयों को 300 कोड़े मारने की सजा

सऊदी अरब में दो भारतीय नागरिकों को शराब के उत्पादन और बिक्री के आरोप में एक साल कैद और 300 कोड़े मारने की सजा सुनाई गई है। यहां पर शराब पर सख्त प्रतिबंध हैं।सऊदी अरब की एक अदालत ने शराब का अवैध उत्पादन का जुर्म कबूलने वाले दोनों भारतीयों को सजा पूरी करने के बाद भारत प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया है। दोनों भारतीयों की पहचान उजागर नहीं की गई है। सऊदी गजट की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें एक हफ्ते के भीतर छह बार 50 कोड़े मारने और एक साल की सजा सुनाई गई है। जेद्दाह जिला न्यायालय में यह मामला उस समय आया, जब खुफिया योजना के तहत एक पुलिस अधिकारी, ग्राहक बनकर इनसेशराब खरीदने पहुंचा। जैसे ही एक अभियुक्त ने शराब की बोतल ग्राहक बने अधिकारी को पकड़ाई उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया। वह अधिकारी को शराब बनाने की जगह पर ले गया, जहां से उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उसके साथ एक महिला भी थी। मौके से पुलिस ने चार बैरल शराब जब्त की है।

error: Content is protected !!