लखावत को संघ के काम में लगाया जाएगा

ओंकार सिंह लखावत
ओंकार सिंह लखावत

जानकारी में आया है कि राजस्थान धरोहर संरक्षण व प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत को मौजूदा पद से मुक्त कर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के काम में लगाये जाने का निर्णय किया गया है। असल में उनकी कार्यशैली से संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत बेहद प्रभावित हैं। उनको लखावत की कार्यशैली पसंद है। न केवल उनके पास विजन है, अपितु किसी भी काम को लगन से करने की क्षमता भी है। संघ का सांस्कृतिक राष्ट्रवाद भी उनके कूट कूट कर भरा है। मौजूदा समय में, जबकि केन्द्र व राज्य दोनों जगह भाजपा की सरकार है, तो संघ के कामों को बढ़ाने के लिए उन जैसे नेता की जरूरत है। प्राधिकरण का काम किसी और नेता से भी करवाया जा सकता है, मगर संघ का काम उससे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है। समझा जा सकता है भाजपा सरकारों के रहते संघ का जितना विस्तार संभव है, उतना भविष्य में आने वाली किन्हीं और सरकारों के रहते असंभव है। यूं भी लखावत पिछले दिनों भागवत की मौजूदगी में कह चुके हैं कि वे अब राजनीति की बजाय राष्ट्रवाद के लिए ही काम करेंगे। समझा जाता है उन्होंने संघ के साथ सीधे जुडऩे का इशारा तभी दे दिया था।
बुरा न मानो होली है

error: Content is protected !!