बधाई के पात्र हैं नगर निगम के कमिश्नर एच गुइटे

hemendra jainकमिश्नर ने नालो की सफाई की जांच के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग जलदाय विभाग सिंचाई विभागों के अधिशासी अभियंता की टीम बनाई है जो नालो की सफाई की जांच करेगी और यह बतायेगी की कितने नालो की सफाई हुई ओर कितना मलबा निकला
ज्ञात हो कि हमने ने 27 / जुन को ह सोशल मिडिया पर एक आटीकल लिखा था ओर नालो की सफाई के नाम हुये भष्टाचार का अनदेशा जाहीर किया था और इस सब से कमिश्नर साहब को भी अवगत कराया था
भष्टाचार भी इतना है कि सफाई के नाम पर अभी तक सिर्फ खानापूर्ति ही हुई है ओर ठेकेदारो ने आधा पेमेंट उठा लिया है
अब हमे देखना है कि जो कमेटी बनाई गई है । उस की क्या रिपोर्ट आती हे
हमे अभी भी कमिश्नर साहब से उम्मीद है कि आप अपने मार्गनिदेशन में अजमेर के नालो की सफाई करायेगे ओर अजमेर के निवासियों को बारिश में होने वाली परेशानियों को दूर करेगे अजमेर की नगर निगम को ऐसे युवा इमानदार कमिश्नर की बहुत जरूरत है जो भष्टाचार पर नकेल कसने की हिम्मत रखता हो
भष्टाचार की यह तो एक मात्र छोटी सी घटना है
अजमेर को स्माट सीटी बनाने की योजना मे बहुत बडा बजट नगर निगम के दारा खर्च किया जाना है इसमे नगर निगम की बहुत निर्णायक भूमिका होगी ओर हम आशा करते हैं कि जो भी योजनाएं बनेगी वह पारदर्शिता के साथ भष्टाचार मुक्त हो
ऐसी अजमेर के निवासियों की आप से आशा है
हेमेंद्र जैन
केसरगज अजमेर
9829544683

error: Content is protected !!