भर्ती की बात आती है पर आज तक आई एक भी नहीं

रामंचद्र यादव
रामंचद्र यादव
नमस्कार दोस्तों जैसा कि कल से न्यूज आ रही और शिक्षा मंत्री जी का बयान आरहा हैं कि राजस्थान में 30000 कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती आ रही हैं दोस्तों शायद आप को पता होगा कि एक ऐसी ही न्यूज आज से 8-9 महिने पहले आयीँ थी तब भी शिक्षा मंत्री के बयान थे और आजतक कोई भर्ती नहीं आयी| और तब से आजतक राजस्थान के जितने भी बड़े-बड़े कोचिंग सेन्टर थे सब ने करीब 8-10 बैच निकाल दिये है कुछ शिक्षार्थी तो आजतक वहीं पर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं लेकिन दोस्तों करीब पीछले 2 माह से इन कोचिंग वालों की हालत खराब हैं और इसलिए कोचिंग वाले शिक्षा मंत्री जी से ऐसा बयान दिलवा दिया करते ताकि उनके कोचिंग 12 माह तक सदाबहार चलतीं रहे जबकि आप सब को पता हैं कि समानीकरण के बाद राजस्थान मे तृतीय श्रेणी शिक्षक के पद नहीं हैं और यह बयान भी माननीय शिक्षा मंत्री जी के हैं| लेकिन दोस्तों भर्ती आये या नहीं आये लेकिन शिक्षा मंत्री जी के इस बयान से कम से कम कोचिंग वालों की पुर्ति जरूर पुरी हो जायेगी और कल से ही लगभग 100000 लोग तो कोचिंग के लिये रवाना हो चुके हैं| दोस्तों अजीब पर सच हैं कि यह तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती एक शतरंज का खेल बन कर रह गया हैं जिसमें एक राजा (कोचिंग वाले) अपने वजीर (शिक्षा मंत्री) के माध्यम से सैनिको (भर्ती की आश मे लगे बरोजगारों) को मार रहे हैं| तो दोस्तों जबतक विज्ञप्ति नहीं आ जाती हैं तब तक कृपया ऐसे राजा और वजीर से बच कर रहो|

कुछ दिन पहले इनहि कोचिंग वालो ने whatsaap पर एक झूठी खबर फैलाई थी ” 2200 पटवारी के पदो के लिए सरकार ने स्वीकर्ति दी ” खबर आने के बाद से कोचिंग वाले नए बेच स्टार्ट भी कर दिए आज उस खबर को 2 महीने हो गए अब तक ऐसी कोई भर्ती नहीं आई है पर इन कोचिग माफियाओ ने गरीब बेरोजगारो के जमकर पैसे लूट लिए है ।

मित्रो प्रदेश में शिक्षक बनने का सपना सँजोए अधिकतर किसान,मजदूर और गरीब घरो के छात्र है जो कड़ी मेहनत से एक-एक रुपया जोड़ते है फिर ऐसी झूठी खबर से हजारो रूपये इन संस्थानो में दे आते है , घर से बाहर रहते है इसलिए कमरा किराए और खान-पान पर भी महीने के हजारो रूपये खर्च होते है । इसलिए मेरा इतना ही कहना है इन लोगो से सावधान रहे ।

सरकार बने 2 साल हो गए कभी शिक्षक, कभी पटवारी तो कभी नर्सेज की भर्ती की बात आती है पर आज तक आई एक भी नहीं इसके पीछे बड़ी साजिसे है बच कर रहे ।
रामचंद्र यादव

error: Content is protected !!