यानि मुख्यमन्त्री बनने की चाहत कायम है

om mathurमौजूद भाजपा संघठन व संघ के वसुंधरा को हटा कर ओम जी को मुख्यमन्त्री बननें के की प्रयास जब बार बार विफल हो गए तो ओम माथुर के अंदर भी जो राजस्थान के मुख्यमन्त्री बनने की चाहत को तेज दौड़ रहे समय ने कमजोर कर दिया और संगठन के कर्मठ ने जाते समय को पहचाना और राज्यसभा में जा कर केंद्रसरकर से जुड़कर सत्ता भोगने का निर्णय लिया मगर कल जयपुर में राजेन्द्र राठौड़ द्वारा राज्यसभा के नामित नेताओ का परिचय करा रहे थे तब राठौड़ ने कहा ओम जी को सेवा का फल मिला है तो ओम माथुर ने टोकते हुए कहा असली फल का तो अभी इंतजार है यानि मुख्यमन्त्री बनने की चाहत कायम है ।
इससे लगता है की मौजूद सरकार से जुड़े लोग भी जनता के आगामी निर्णय से डर रहे है तभी मौजूद वक्त का लाभ उठाना ही श्रेष्ट समझा जाने लगता है ।

Mahendra Singh Bherunda

error: Content is protected !!