अजमेर में रिलायंस कंपनी के थ्री जी कनेक्टिविटी की बैंड बज गई

प्रियांक शर्मा
प्रियांक शर्मा
हाल ही में रिलायंस ने 4जी फोन के साथ कनेक्टिविटी देना भी शुरू किया। तीन माह फोन पर कॉलिंग और 4जी नेटवर्क भी दिया जा रहा है। मगर थ्री जी के ग्राहकों की रिलायंस को कोई परवाह भी नही है। सब जानते है कि देश की सरकार में अम्बानी की बैठ इतनी गहरी है कि देश के सभी शहरो में रिलायंस के लाखो 4जी टॉवर लगे। ख़ास बात यह है कि टॉवर को लगाने में सरकारी कोई भी नियम कायदे आड़े नही है। वही विरोध करने वाली जनता की आवाज भी दबा दी गई। हद तो इतनी हो गई की डिवाइडर के बीचो बीच तक टॉवर लगा दिए गए। अजमेर में भी रिलायंस की दादागिरी लोगो ने देखी और प्रशासन को भी नतमस्तक होते देखा। अब रिलायंस ने थ्री जी सेवा को कमजोर कर दिया है। ताकि लोग 4 जी से जुड़े। जो ग्राहक थ्री जी की सेवा ले रहे थे उन्हें 2जी से भी बदत्तर कनेक्टिविटी मिल रही है। रिलायंस की दादागिरी इसको ही कहेंगे कि ग्राहकों से थ्रीजी के पैसे कंपनी वसूल रही है और कंप्लेन करने पर 4 जी लेने की ग्राहकों को रॉय मिल रही है।

प्रियांक शर्मा
whats app

error: Content is protected !!