केन्द्रीय गृह मंत्राी राजनाथ सिंह 29 नवम्बर को अजमेर में November 26, 2015 by associate अजमेर ,26 नवम्बर। केन्द्रीय गृह मंत्राी श्री राजनाथ सिंह 29 नवम्बर को अजमेर आएंगे। वे दिल्ली से जयपुर हवाई जहाज तथा वहां से हैलिकाप्टर द्वारा दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर अजमेर के मेयो काॅलेज स्थित हैलिपेड पर उतरेंगे।