ऐतिहासिक रही दमोह संसदीय क्षेत्र की तिरंगा यात्रा़

हजारों राष्ट्रभक्तों ने सांसद प्रहलाद पटेल के नेतृत्व में की सहभागिता
7डॉ एल एन वैष्णव / दमोह / भारत मां के जयकारोें से गुंजायमान होती गलियां हाथों में तिरंगा थामे हजारो राष्ट्रभक्तों की भीड़ और स्वागत के लिये लालायित देश प्रमियों की अपार जज्बा चारों ओर चर्चित भारत माता की आराधना करते उसके भक्त, जी हाॅ ऐसा ही कुछ नजारा था दमोह संसदीय क्षेत्र की तिरंगा यात्रा का जिसमें लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। ज्ञात हो भारत के प्रधानमंत्री मान. नरेन्द्र मोदी नेे संपूर्ण देश में क्षेत्र के सांसदो को मोटर सायकल पर सवार होकर तिरंगा यात्रा निकालते हुये नवयुवकों को देश के महान क्रांतिकारियों एवं अमर शहीदो के गौरव कार्यो से परिचित कराने का आव्हान किया था। दमोह संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के नेतृत्व में यह यात्रा लगातार चार दिनो तक भ्रमण करती रही। जिस प्रकार किसी यात्रा का शुभारंभ और समापंन हुआ उसको अगर ऐतिहासिक कहा जाये तो शायद कोई अतिश्योक्ति नही होगी। दमोह संसदीय क्षेत्र में लगभग एक हजार किलोमीटर की दूरी तय करते हुऐ क्षेत्र के उन महान सपूतो को याद किया जिन्होंने अपने प्राणों को अहुत करते हुए भारत माता को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने में अपना योगदान दिया। महत्वूपर्ण बिन्दू यात्रा का जो रहा उसमें से एक था सांसद प्रहलाद सिंह पटेल के द्वारा लगातार पूरी यात्रा के दौरान मोटर साईकिल को स्वयं चलाते हुए तय स्थानों पर पहुंचना। उत्साह एवं राष्ट्रभक्ति इतनी कि दुर्गम मार्ग एवं विषम परिस्थति का बना हुआ मौसम भी यात्रा कि गति को रोक ना सका।
हमें गर्व कि मैं दमोह का सांसद –
लगातार चलने वाली उक्त तिरंगा यात्रा के दौरान क्षेत्र के सांसद प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि इस बात पर गर्व है कि मैं ऐसे महान क्रांतिकारीयों की कर्मभूमि का सांसद हूं जिन्होंने अपने प्राणों को देकर भी देश के दुश्मनों के चंगुल से भारत माता को आजाद कराया। श्री पटेल ने कहा कि 1857 की क्रांति को सब जानते है परन्तु देश की एक ओर क्रांति का केन्द्र बिन्दु दमोह रहा जिसे बुन्देला विद्रोह के नाम से पहचाना जाता है। 1842 में क्रांतिकारीयों के लिए एक प्रेरणा तथा फिरंगीयों के दांत खट्टे करने में इस बुन्देला क्रांति का बहुत बड़ा योगदान रहा। आपने सारगर्भित उद्बोधन के दौरान श्री पटेल ने जहां क्षेत्र के अमरशहीदों का स्मरण किया तो वही दूसरी ओर उनकी गौरव गाथा से परिचित भी कराया। इस दौरान जहां देश के सामने खड़ी समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया वही दूसरी ओर इनसे निपटने में समाज और लोगों की क्या भूमिका हो सकती है, इनसे भी अवगत कराया। सांसद श्री पटेल ने कहां कि देश में पहली बार एक ईमानदार और कर्मठ सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही हैै। जिसमें दो वर्ष से अधिक की अवधि व्यतीत होने के बाद भी एक भी भ्रष्टाचार का मुद्दा सामने नहीं आया। बात करें विदेश नीति की अथवा देश की आंतरिक सुरक्षा की दोनों में सरकार की कूटनीति के परिणाम सकारात्मक निकल रहें है। श्री पटेल ने कहां कि देश में पहली बार पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बाद समाज को बदलने की जो कोशिश की है, वह प्रधानमंत्री श्री मोदी के द्वारा हई है। मामला गैस की सब्सिडी छोड़ने के आव्ह्ान का हो या स्वच्छता अभियान का परिणाम सामने है। श्री पटेल ने समाज में व्याप्त एक बड़ी समस्या की ओर सबका ध्यान आकृष्ट कराते हुये कहा कि देश की 63 प्रतिशत आबादी 35 वर्ष से कम उम्र की ह,ै परंतु ऐसी पीढ़ी को बर्वाद षड़्यंत्र किया जा रहा है वह भी नशें की लत लगाकर, इसकी चिंता हमें करना पड़ेगी। नशा एक व्यक्ति नहीं संगठित अपराध है, तरह तरह के नशों का आदि बनाकर देश के दुश्मन नौजवानों से अपने उद्दश्यों की पूर्ति कराने में लगे हुये है। उन्होने कहा कि आतंकवादी तथा भारत के शत्रु वही पनाह लेते है, जहां नशें के आदि हो चुके है। इस अवसर पर श्री पटेल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के कार्यकाल में प्रारंभ हुई जन कल्याणकारी योजनाओं का भी उल्लेख किया । इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा किये जाने वाले व्यक्ति निर्माण के कार्यो को भी सबके सामने रखा । श्री पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि नौजवानों को वैशाखियां देने का कार्य पूर्व की सरकारों ने किया हैं।ं हमारी सरकार तो पैर देने का कार्य कर रही है ताकि वह तीव्र गति से चल सकें। श्री पटेल ने अपने गुरूजी के उस वाक्य का भी उल्लेख किया जिसमें संकल्प में विकल्प नहीं होता और जिसमें विकल्प हो, वह पूरा नहीं होता। उन्होने कहा कि परम पूज्य ‘‘श्री बाबा श्री‘‘कहते थे कि राजनीति में व्यवहार नहीं होना चाहिए, क्योकि व्यवहार होने से न्याय करने में बाधा उत्पन्न होती है। अपने प्ररेणादायी उद्बोधन के दौरान उन्होने कहा कि हर कार्य को करने के लिए पैसे की नहीं संकल्प और दृढ़ इच्छा शक्ति की आवश्यकता होती है । अपने राजनीतिक अनुभवों को सामने रखते हुये श्री पटेल ने बेलाताल एवं लुहारी ग्राम के सरोवर में किये गये कार्यो का उल्लेख किया । श्री पटेल ने अपने उद्बोधन में अनेक बार उपस्थित जनसमूह को चिंतन करने पर मजबूर कर दिया।

शहीदों को नमन तथा स्मरण –
दिनांक 15 अगस्त 2016 को शहीद यशवंत चैक, फुटेरा वार्ड दमोह से मोटर साईकिल से सांसद प्रहलाद सिंह पटेल स्वयं विशाल वाहन रैली का शुभांरभ हुआ। जिसमें क्रमशः बालाकोट, तेजगढ़, जबेरा, सिंग्रामपुर, मालामानगढ़, अभाना इत्यादि ग्रामों में शहीदों के स्मृतिशेष स्थान पर यशवंत सिंह, शहीद रामस्वरूप सिंह, शहीद मान सिंह, शहीद सोने सिंह, शहीद मेहरवान सिंह, शहीद भोपाल सिंह, शहीद मामूसिंह लोधी, शहीद देवकरण ब्राह्ण, शहीद देवीसिंह गौड़, शहीद गंगाधर राव, शहीद मलखान सिंह लोधी, शहीद तेजसिंह लोधी आदि शहीदों व गुमनाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को इस तिरंगा यात्रा के तहत श्रृंद्धांजली अर्पित कीे।
इसी क्रम में दिनांक 16 अगस्त 2016 हिण्डोरिया पहुॅचकर शहीद राजा किशोर सिंह, शहीद कुषोरेभोसला लोधी, शहीद भोसे दीवान, शहदी कंजू झलकूवार ब्राम्ह्णमें शहीद को श्रृंद्वाजली अर्पित करेंगे। तदुपरांत दमोह में रानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा पर माल्र्यापण व जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित हुये।
दिनांक 17 अगस्त 2016 दमोह से नरसिंहगढ़ में शहीद सूबेदार रघुनाथ राव करमरकर, शहीद रामचंद राव, शहीद पंडित अजबदास तिवारी के परिवार के 13 सदस्यों तथा बकस्वाहा, हीरापुर, शाहगढ़ में शहीद बखतबली शाह, बम्हौरी, केरवना, जेरठ में शहीद हीरालाल लोधी, शहीद हिन्दपुर लोधी, शहीद देवकरण लोधी, शहीद बिसाम सिंह लोधी, शहीद सुरनीता सिंह लोधी, शहीद मोरे सिंह लोधी, शहीद सोने सिंह लोधी, शहीद पंचम सिंह को श्रृंदाजली दी।
तिरंगा यात्रा की अंतिम कड़ी में दिनांक 28 अगस्त 2016 को प्रातः 10 बजे दमोह से प्रस्थान कर गढ़ाकोटा, रहली व देवरी में क्रमशः शहीद मर्दनसिंह, शहीद साबूलाल जैन, सदाशिवराव मलकापुरकर, शंकरराव मलकापुरकर व देवरी में शहीद 62 लोग जिन्हें फॅासी दी गई, को श्रद्धाॅंजली दी गई ।
उपरोक्त तिरंगा यात्रा में पं. श्री विद्यासागर पाण्डे, देवनारायण श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष भाजपा दमोह, राजादुबे, जिलाध्यक्ष भजपा सागर, शिवचरण पटेल, अध्यक्ष, जिला पंचायत, दमोह, हरवंश राठौर, विधायक बंडा, लखन पटेल, विधायक, पथरिया जि.पं.,आलोक अहिरवार ज.पं, धर्मेन्द्र सिंह लोधी, जिला मंत्री, रमन सिंह, रूपेश रजक, राकेश दुबे, नरोत्तम पटेल, मंडल अध्यक्ष नरसिंहगढ़, भरत मिश्रा, राव भूपेन्द्र सिंह, संतोष अठ्या, लखन यादव, मं. अध्यक्ष तेजगढ़, प्रदुम्न सिंह, श्रीमती संगीता मरकाम, रूपेश सेन, सांसद प्रतिनिधि, कमलेश साहू, मयंक चैरसिया, भुजबल सिंह, रणधीर सिंह, पप्पू जयसवाल, नर्मदा राय, अवधेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य, जुगल शर्मा, सुनील मिश्रा, राजकिशोर मिश्रा, हरिराम सिंह, दौलत यादव, भैया राम सिंह, विलासराव सप्रे, अनिल ढ़िमोले, विजय प्रकाश सिंह, श्याम जड़िया, राजकुमार जैन, अमान सिंह, राजा भैया मं. अध्यक्ष नोहटा, रज्जन खंगार, जिला पंचायत सदस्य, चैरई, परम सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष तेन्दूखेड़ा, मूरत सिंह, जिला पंचायत सदस्य, मनीष तिवारी, विवेक शिवहरे, श्रीमती नर्मदा सिंह, सुशील जैन, राजधर यादव, अनिल ढ़िमोले, अविनीश मिश्रा, दशरथ सिंह, पूर्व मंत्री, कपिल शुक्ला, कमल सिंह (ठक्कू भैया, सुशील सोनी, जय सरवरिया, धुव्र सोनी, गौरव सोनी, सुरेन्द्र मिश्रा, बबलू चक्रवर्ती, सुशील गुप्ता, बद्री पटेल, जनपद अध्यक्ष पटेरा, दिलीप पटेल, सरपंच, गोपाल पटेल, बृजेश कपस्या, सुखनंदन पटेल, प्रीतम चैकसे, अनुपम सोनी, इन्द्रीश कुमार, राघवेन्द्र सेन, महेन्द्र राठौर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दमोह, हाकम सिंह, अनुज वाजपेयी, बाबाू सिंह, भगवान सिंह, प्रीतम सिंह, संदीप जैन, डाॅ. कैलाश सिंह, महेश पाठक, प्रेमसिंह, दुर्गा कटोरिया, रघुवीर सिंह, जगमोहन सिंह, बसंत यादव, राजेश सिंह परासई, पवन नायक, समस्त सरपंचों, जनप्रतिनिधी व समस्त संगठनों, दमोह लोकसभा क्षेत्र के समस्त भाजपा मण्डल अध्यक्ष व पदाधिकारी, सहित आमजन का विशेष योगदान व उपस्थिति रही।

error: Content is protected !!